रांची : नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि शुक्रवार को शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले. सुबह छह बजे शुरू हुआ निरीक्षण करीब चार घंटे तक चला, जिसमें उन्होंने राजधानी के सात वार्डों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान सबसे ज्यादा अव्यवस्था बस स्टैंड में देखने को मिली. इससे नाराज नगर आयुक्त ने बस स्टैंड के ठेकेदार, दो बस मालिकों और ऑटो चालकों पर 1.15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. नगर आयुक्त ने पाया कि बिरसा मुंडा बस टर्मिनल परिसर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ था. इस पर उन्होंने तत्काल संवेदक को मौके पर बुलाया. संवेदक को 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
इसके अलावा सुपरवाईजर शंकर का जुलाई का वेतन 50 फीसदी काटने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान काला घोड़ा नामक दो बस लगी हुई थी. जानकारी मिली कि दोनों बसों का परमिट नहीं है. नगर आयुक्त ने कहा कि जब बस का परमिट ही नहीं है, तो इसे किस हैसियत से बस टर्मिनल में खड़ा रखा गया है. इसके बाद उन्होंने बस मालिक पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
छह ऑटो चालकों पर लगाया जुर्माना
निरीक्षण के दौरान नो-पार्किंग एरिया में छह ऑटो खड़े मिले. नगर आयुक्त ने कहा कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि ऑटो चालकों ने यहां स्टैंड बना लिया है.
नगर आयुक्त ने टर्मिनल प्रबंधक को प्रति ऑटो 5,000 रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया. परिसर में एक व्यक्ति ने बिल्डिंग मटेरियल गिरा कर रखा था, जिसपर इंफोर्समेंट टीम ने 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया. नगर आयुक्त ने कहा कि टर्मिनल में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चहारदीवारी पर नंबरिंग कराने को कहा. इसके अलावा परिसर में मौजूद टिकट काउंटर को यथाशीघ्र संचालित करने का आदेश दिया.
वार्ड में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश
नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या-8, 11, 12,13,14, 35 व 47 का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि नाली की साफ-सफाई नहीं की जा रही है. वार्ड में जगह-जगह घास जम गयी है, जिसकी तत्काल सफाई का निर्देश रांची एमएसडब्लू को दिया गया.
भ्रमण के दौरान चुटिया थाना के सामने बेतरतीब लगे निगम के होर्डिंग को हटाने का निर्देश दिया. नेपाल हाउस जाने वाली सड़क के किनारे लगी फूड वैन व कर्बला चौक के पास अतिक्रमण अभियान चला कर उसे हटाने का निर्देश दिया. इसके लिए चुटिया बनस तालाब का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश नगर आयुक्त ने दिया है.