24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम की स्थिति को देखते हुए प्लान बनाने का निर्देश

रांची़ वर्तमान मौसम को देखते हुए सभी जिलों के कृषि पदाधिकारियों को वैकल्पिक प्लान तीन दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में कृषि निदेशक रमेश घोलप ने कहा कि राज्य में अभी करीब 40 फीसदी कम बारिश हुई है. स्थिति को देखते हुए इसकी तैयारी […]

रांची़ वर्तमान मौसम को देखते हुए सभी जिलों के कृषि पदाधिकारियों को वैकल्पिक प्लान तीन दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया गया है.
शुक्रवार को कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में कृषि निदेशक रमेश घोलप ने कहा कि राज्य में अभी करीब 40 फीसदी कम बारिश हुई है. स्थिति को देखते हुए इसकी तैयारी होनी चाहिए. जिला कृषि पदाधिकारियों को कहा गया कि वे अच्छी बारिश नहीं होने पर पड़ने वाली जरूरत का ख्याल रखें. क्या-क्या बीज की जरूरत हो सकती है. इसकी सूची तैयार करा लें. जिला कृषि पदाधिकारियों ने कहा कि स्थिति अभी बहुत खराब नहीं हुई है. एक सप्ताह बारिश नहीं हुई तो परेशानी हो सकती है.
बैठक में केवीके के बीज ग्राम को और मजबूत करने का निर्देश दिया गया. बीज निगम के 637 बीज ग्रामों का एरिया बढ़ाने को कहा गया. स्वॉयल हेल्थ कार्ड की प्रगति की समीक्षा भी की गयी. बैठक में सभी संयुक्त कृषि निदेशक, उप निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें