Advertisement
रांची : 37 केंद्रों पर आकांक्षा 40 की परीक्षा कल
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी की रांची : राज्य में आकांक्षा 40 की परीक्षा 14 जुलाई को 37 परीक्षा केंद्रों पर होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में लगभग 14 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. […]
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी की
रांची : राज्य में आकांक्षा 40 की परीक्षा 14 जुलाई को 37 परीक्षा केंद्रों पर होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा में लगभग 14 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in व www.jac.jharkhand.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को राज्य सरकार नि:शुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी करायेगी. जिला स्तरीय परीक्षा में सफल विद्यार्थी राज्य स्तरीय परीक्षा में शामिल होंगे. जिला स्तर पर मेडिकल व इंजीनियरिंग के लिए क्रमश: 20-20 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में भौतिकी, रसायन व गणित विषय के प्रश्न पूछे जायेंगे.
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान विषय के प्रश्न पूछे जायेंगे. जिला स्तरीय परीक्षा में वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा तीन घंटे की होगी. 120 अंकों की परीक्षा होगी, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement