22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्मू पावर जेनरेशन प्राइवेट लिमिटेड की पहली महासभा, सुप्रभा बोले गोड्डा में जल्द शुरू होगा 600 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र

रांची : मुर्मू पावर जेनरेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी सुप्रभा मुर्मू ने कहा कि बिना किसी को विस्थापित किये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप कार्यक्रम के तहत विश्व में पहली बार एक आदिवासी कंपनी द्वारा भारत मेंं सबसे बड़ा ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना की जा रही है़ पहले चरण में 1200 मेगावाट के ताप […]

रांची : मुर्मू पावर जेनरेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी सुप्रभा मुर्मू ने कहा कि बिना किसी को विस्थापित किये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप कार्यक्रम के तहत विश्व में पहली बार एक आदिवासी कंपनी द्वारा भारत मेंं सबसे बड़ा ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना की जा रही है़

पहले चरण में 1200 मेगावाट के ताप विद्युत, पांच सौ मेगावाट के जल विद्युत व तीन सौ पंप स्टोरेज पावर प्लांट एक ही स्थान पर लगाये जा रहे हैं. विद्युत उत्पादन की क्षमता छह सौ मेगावाट होगी और ताप विद्युत सयंत्र के लिए 24 सौ टन प्रति घंटा की दर से कोयला की आवश्यकता होगी़

सुप्रभा मुर्मू ने कहा कि यह प्लांट गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड की सिदबांक पंचायत की घोरमरा नदी के निकट स्थापित होगा़ सीएसआर के तहत ग्रामीणों की मदद, पर्यावरण, स्वास्थ्य व महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम किया जायेगा़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके शिलान्यास का अनुरोध किया गया है़ वे रविवार को बीएनआर चाणक्य में कंपनी की पहली असाधारण महासभा को संबोधित कर रहे थे़

धनबाद के सहायक श्रमायुक्त हेमंत तिर्की ने कहा कि अधिक उत्पादन के लिए श्रमिकों की खुशी महत्वपूर्ण है़ विश्वनाथ तिर्की ने कहा कि कंपनी के शुरू होने से आदिवासियों को खुद को साबित करने का अवसर मिलेगा़ वासवी किड़ो, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, प्रभाकर तिर्की, अनिता किस्कू आदि ने भी विचार रखे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें