Advertisement
तमाड़ : बस पलटी, खलासी की मौत, छह घायल
तमाड़ : रांची-जमशेदपुर मार्ग के रुगड़ी हाई स्कूल के समीप बुधवार की सुबह करीब नौ बजे कोलकात्ता से रांची आ रही सानिया नामक यात्री बस पलट गयी. जिसमें खलासी की मौत हो गयी. जबकि बस में सवार लगभग आधा दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गये. इनमें ज्योत्सना कुमारी(27), संचर्या देवी(30), आरती कुजूर(25), कुमारी सरस्वती […]
तमाड़ : रांची-जमशेदपुर मार्ग के रुगड़ी हाई स्कूल के समीप बुधवार की सुबह करीब नौ बजे कोलकात्ता से रांची आ रही सानिया नामक यात्री बस पलट गयी.
जिसमें खलासी की मौत हो गयी. जबकि बस में सवार लगभग आधा दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गये. इनमें ज्योत्सना कुमारी(27), संचर्या देवी(30), आरती कुजूर(25), कुमारी सरस्वती वाला (17), टुम्पा लोहरा(30), रामू लोहरा (38 ),अंजना तिर्की (26), पूनम सुरीन(25) आदि शामिल हैं. सभी घायलों को तमाड़ अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स भेज दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनिया नामक बस कोलकात्ता से सवारी लेकर रांची आ रही थी.
इसी क्रम में एक सवारी वाहन को बचाने के क्रम जेएच 19 बी 7435 बस असंतुलित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी. जिसमें खलासी की दब कर मौत हो गयी, वहीं आधे दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना को दी. पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बस पलटने से सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement