रांची: निर्वाचन आयोग ने झारखंड की एक और बिहार की तीन सहित देश भर में राज्यसभा की कुल नौ सीटों के लिए मध्यावधि चुनाव की घोषणा कर दी है. इन सीटों के लिए मतदान 19 जून को होगा.
अधिसूचना दो जून को जारी होगी. प्रत्याशी नौ जून तक नामांकन कर सकते हैं. 12 जून तक नामांकन वापस लिये जायेंगे. झारखंड में डॉ केडी सिंह के इस्तीफे के बाद सीट खाली है.
श्री सिंह झारखंड मुक्ति मोरचा से राज्यसभा के लिए चुने गये थे. बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे. पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के सदस्य चुने जाने पर उन्होंने 19 फरवरी को झारखंड की सीट से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट का कार्यकाल सात जुलाई 2016 तक है.