रांची: कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे में 30 अप्रैल को व्यवसायी शशि सिंह उर्फ पप्पू की हत्या नाइन एमएम के पिस्तौल से हुई थी. हत्या का आरोपी सुधीर कुमार सिंह और संतोष कुमार सिंह को पांच मई को गिरफ्तार कर लिया गया था.
लेकिन हत्या के करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल पुलिस नहीं खोज पायी है. हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा गोली व खोखा बरामद किया था. एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि पिस्तौल नहीं मिला तो केस कमजोर हो जायेगा. इसका लाभ आरोपी को मिलेगा.
थाना प्रभारी हो चुके हैं सस्पेंड : इस मामले में रिश्वत मांगने के आरोप में थाना प्रभारी आनंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. हत्या के बाद थाना के समीप प्रदर्शन हुआ था. उसमें 42 नामजद सहित अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उन 42 नामजद लोगों को गिरफ्तारी का भय दिखा कर थाना प्रभारी वसूली करना चाह रहे थे. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को मिली थी. जांच के बाद आरोप सही पाये जाने पर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था.
एक हजार लोगों ने सुधीर व संतोष सिंह के घर पर हमला किया था. उसी दौरान गोली चलायी गयी थी, जिससे शशि सिंह की मौत हुई थी. गोली चलाने के बाद पिस्तौल को वहीं फेंक दिया गया था. इसी बीच किसी ने पिस्तौल उठा ली. फिर भी पुलिस पिस्तौल खोजने में लगी हुई है .
एसके झा, ग्रामीण एसपी