Advertisement
रांची प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट : सगेश की फैमिली बनी नंबर वन
प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साह, की सराहना रांची : प्रभात खबर के प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को एयरपोर्ट रोड हिनू स्थित त्रिवेणी अपार्टमेंट में हुआ. इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं व बच्चों ने काफी उत्साह दिखाया. इस आयोजन की लोगों ने सराहना की. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी […]
प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साह, की सराहना
रांची : प्रभात खबर के प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को एयरपोर्ट रोड हिनू स्थित त्रिवेणी अपार्टमेंट में हुआ. इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं व बच्चों ने काफी उत्साह दिखाया.
इस आयोजन की लोगों ने सराहना की. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. सगेश तिवारी की फैमिली नंबर वन बनी. प्रेमसंस मोटर बरियातू के राजन सोनी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी
ड्राइंग जूनियर : प्रथम आरव वत्स, द्वितीय दीक्षा, तृतीय अश्मी सिंह व चतुर्थ जीविका रही.
ड्राइंग सीनियर : प्रथम श्रेया, द्वितीय अपूर्व, तृतीय कान्हा, चतुर्थ स्वास्तिका व पांचवें स्थान पर ऋधिका रही.
डांस एंड फ्रीज : प्रथम सोना, द्वितीय दीक्षा, तृतीय परी, चतुर्थ ऋधिमा रही.
पासिंग द बॉल (महिला वर्ग) : प्रथम उर्मिला, द्वितीय अंजली, तृतीय सुमन, चतुर्थ रेणु किशोर व पांचवें स्थान पर सरिता रही.
पासिंग द बॉल (किड्स) : प्रथम सोना, द्वितीय कान्हा, तृतीय ऋधिमा, चतुर्थ दीक्षा व पांचवें स्थान पर राशि रही.
क्वाइन बैलेंसिंग (पुरुष वर्ग) : प्रथम सर्वेश तिवारी, द्वितीय मनितेश, तृतीय हेमंत व चतुर्थ मयंक रहे.
टैलेंट हंट : प्रथम हेमंत, द्वितीय मयंक, तृतीय मनितेश व चतुर्थ सर्वेश रहे.
पेपर डांस : प्रथम राशि व दीक्षा, द्वितीय सोना व पारूल, तृतीय ऋधिमा व श्रेया रही.
बैलून फोड़ : प्रथम ऋधिमा, द्वितीय आरव, तृतीय सोना रही.
फैशन शो : प्रथम सेजल, द्वितीय रेणु, तृतीय उर्मिला व चतुर्थ प्रभा गुप्ता रही.
मेमोरी गेम : प्रथम सेजल, द्वितीय रेश्मी, तृतीय रेणु व चतुर्थ प्रभा रही.
फैंसी ड्रस : प्रथम श्रेया, द्वितीय ऋधिमा, तृतीय राशि, चतुर्थ सनाया व पांचवें स्थान पर जीविका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement