रांची : सरकार ने शुक्रवार को 16 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. अनीष गुप्ता को रांची का एसएसपी बनाया गया है. कुलदीप द्विवेदी को कोल्हान का प्रभारी डीआइजी बनाया गया है. प्रियदर्शी आलोक लोहरदगा के नये एसपी बनाये गये हैं. वहीं, पटेल मयूर कन्हैया लाल हजारीबाग के एसपी व पंकज कंबोज हजारीबाग के प्रभारी डीआइजी बने हैं.
16 आइपीएस अफसरों का तबादला
नाम कहां थे कहां गये
कुलदीप द्विवेदी एसएसपी रांची प्रभारी डीआइजी कोल्हान, चाईबासा
अनीष गुप्ता एसपी हजारीबाग एसएसपी रांची
श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे एसडीपीओ पतरातू एएसपी एसटीएफ रांची
देवेंद्र ठाकुर समादेष्टा जैप-7 डीआइजी सीआइडी, रांची
पंकज कंबोज प्रतीक्षारत एसपी प्रभारी डीआइजी हजारीबाग
पटेल मयूर कन्हैया लाल एसपी चाईबासा एसपी हजारीबाग
प्रियदर्शी आलोक एसपी विशेष शाखा एसपी लोहरदगा
रंजीत कुमार प्रसाद डीआइजी विशेष शाखा डीआइजी एसीबी
नाम कहां थे कहां गये
साकेत कुमार सिंह डीआइजी चाईबासा डीआइजी एसटीएफ
अखिलेश कुमार झा डीआइजी दुमका डीआइजी विशेष शाखा
मनोज कुमार सिंह एसपी एसीबी डीअाइजी जंगल वार फेयर नेतरहाट
चंद्रशेखर प्रसाद एसपी वायरलेस डीआइजी वायरलेस
असीम विक्रांत मिंज एसपी एसीबी प्रभारी डीआइजी एसीबी
राजकुमार लकड़ा एसपी लोहरदगा प्रभारी डीआइजी दुमका रेंज
संगीता कुमारी समादेष्टा-जैप-6 डीआइजी कार्मिक, पुलिस मुख्यालय
क्रांति कुमार गड़देशी एसपी विशेष शाखा एसपी चाईबासा