रांचीः एचइसी आवासीय परिसर के नायक मुहल्ला व आंबेडकर नगर में नगर निगम द्वारा बनाया गया शौचालय उद्घाटन के बाद से ही बंद है. वार्ड संख्या 40 में तत्कालीन पार्षद कृष्ण मोहन सिंह की अनुशंसा पर दोनों शौचालय का निर्माण 20 लाख रुपये की लागत से कराया गया था. वर्तमान में स्थिति यह है कि शौचालय का गेट बंद है.
वहीं छत पर बने कमरे में जुआरियों का अड्डा लगा रहता है. लोगों की मानें, तो शौचालय में लगी पाइप व मोटर की भी चोरी हो चुकी है. उद्घाटन के बाद शौचालय में बिजली कनेक्शन के लिए एचइसी प्रबंधन से स्वीकृति मांगी गयी थी, लेकिन प्रबंधन द्वारा स्वीकृति नहीं मिलने के कारण शौचालय बंद है.