रांची : डेली मार्केट थाना क्षेत्र के राधेश्याम लेन स्थित एक हॉस्टल में दो दिन पूर्व चोरी के प्रयास के दौरान गिर कर घायल हुआ युवक शुक्रवार की देर रात हॉस्टल के केयरटेकर के कमरे से एक मोबाइल और करीब एक हजार रुपये चोरी कर भाग निकला. घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को पुलिस मामले की जांच करने पहुंची. मामले में पुलिस ने रिक्की वर्मा के खिलाफ चोरी के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस को सीसीटीवी जांच के दौरान एक चोर दिखा. वह सीढ़ी पर चढ़ते नजर आ रहा है.
लेकिन मुंह ढंका होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पायी. पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व एक युवक ने हॉस्टल में चोरी करने का प्रयास किया था. लेकिन वह किसी तरह गिर गया और उसके पैर में चोट भी लगी थी. रात में पुलिस को गश्ती के दौरान एक युवक मिला था. वह लंगड़ा कर चल रहा था. जब पुलिस ने उसे पूछा कि चोट कैसे लगी़ तब उसने कहा कि वाहन से धक्का लगाने से घायल हुआ है. फिर पुलिस ने उसे अस्पताल भेज दिया था. पुलिस को आशंका है कि शुक्रवार की देर रात चोरी की घटना में शामिल युवक और पूर्व में घायल युवक एक ही है. पुलिस के अनुसार चोरी करनेवाला हॉस्टल की छत पर पहुंचा और सीढ़ी का दरवाजा खोल हॉस्टल के केयरटेकर के कमरे में आया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.