रांची : खान विभाग द्वारा प. सिंहभूम स्थित भनगांव आयरन ओर माइंस की नीलामी के लिए निकाले गये टेंडर में सात कंपनियों ने टेक्निकल बिड में हिस्सा लिया है. इसमें टाटा स्टील, रूंगटा माइंस, एस्सेल माइंस, वेदांता, एसएसपीएल, जेएसडब्ल्यू व फर्मेंटो जैसी कंपनियां शामिल हैं. बताया गया कि 20 जून से नीलामी के लिए बोली लगायी जायेगी. जो कंपनी सबसे अधिक बोली लगायेगी उसे आयरन ओर ब्लॉक मिलेगा.
Advertisement
भनगांव आयरन ओर के लिए सात कंपनियों ने टेंडर डाला
रांची : खान विभाग द्वारा प. सिंहभूम स्थित भनगांव आयरन ओर माइंस की नीलामी के लिए निकाले गये टेंडर में सात कंपनियों ने टेक्निकल बिड में हिस्सा लिया है. इसमें टाटा स्टील, रूंगटा माइंस, एस्सेल माइंस, वेदांता, एसएसपीएल, जेएसडब्ल्यू व फर्मेंटो जैसी कंपनियां शामिल हैं. बताया गया कि 20 जून से नीलामी के लिए बोली […]
एमएसटीसी करा रहा है नीलामी
भारत सरकार की संस्था एमएसटीसी द्वारा नीलामी की प्रक्रिया करायी जा रही है. एमएसटीसी के साइट पर इ-अॉक्शन से इस खदान के लिए बोली लगायी जायेगी. 20 जून से कंपनियों द्वारा बोली लगायी जायेगी.
विवाद के बाद एरिया घटा कर टेंडर निकाला गया : गौरतलब है कि जनवरी 2018 में जब भनगांव आयरन ओर मांइस के लिए टेंडर निकाला गया था, तब एरिया 118 हेक्टेयरऔर आयरन ओर का रिजर्व 40.29 एमटी था. प. सिंहभूम के करमपदा स्थित इस लौह अयस्क के भंडार में शाह ब्रदर्स के करमपदा माइंस का एरिया भी ओवरलैप कर रहा था. पांच जनवरी 2018 को इस खदान की नीलामी के लिए निविदा जारी की गयी थी. शाह ब्रदर्स द्वारा खान विभाग को लिखित में एतराज जताया गया था कि 118 हेक्टेयर में दो से तीन हेक्टेयर एरिया में कंपनी के करमपदा लौह अयस्क खदान का हिस्सा भी ओवरलैप कर रहा है.
यानी भनगांव माइंस के मैप में जिसे हिस्से को दर्शाया गया है उसमें करमपदा माइंस का भी हिस्सा है. मामले को बढ़ता देख विभाग ने नीलामी की तिथि टाल दी थी. बाद में इसकी जांच करायी गयी और फिर संशोधन कर 18.5.2018 को नयी निविदा जारी की गयी. नयी निविदा में एरिया घटा कर 111 हेक्टेयर और रिजर्व घटा कर 38.5 हेक्टेयर कर दिया गया. इसके बाद अब नीलामी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement