17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीटें खराब, पंखे हो चुके बेकार

रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन का हाल बेहाल रांची : रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन. जिसमें न तो साफ-सफाई है अौर न ही सीट का हाल ठीक है. पंखे तो जैसे शो पीस बन कर रह गये हैं. नतीजतन, झुलसा देने वाली गर्मी में भी लोग जैसे-तैसे सफर करने के लिए मजबूर हैं. और तो और ट्रेन में चूहे […]

रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन का हाल बेहाल
रांची : रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन. जिसमें न तो साफ-सफाई है अौर न ही सीट का हाल ठीक है. पंखे तो जैसे शो पीस बन कर रह गये हैं. नतीजतन, झुलसा देने वाली गर्मी में भी लोग जैसे-तैसे सफर करने के लिए मजबूर हैं. और तो और ट्रेन में चूहे दिख जायें तो हैरान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस ट्रेन की सुध लेने वाला कोई नहीं है. जबकि यह ट्रेन रांची से लोहरदगा व लोहरदगा से रांची तक चार बार अप-डाउन करती है .
टॉयलेट की स्थिति सबसे खराब
इस ट्रेन में शायद ही किसी टॉयलेट की स्थिति ठीक है. फर्श से लेकर वाॅश बेसिन तक सब खराब है. टॉयलेट गंदा रहने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है. दूसरी तरफ, गार्ड के कोच की भी स्थिति कमोबेश ऐसी ही है. टॉयलेट की सफाई काे लेकर पूछे जाने पर गार्ड ने कहा कि ड्यूटी करनी है, तो सब कुछ झेलना पड़ता है.
जानकारी के मुताबिक सप्ताह में दो दिन इस ट्रेन की धुलाई व मरम्मत के कार्य किये जाते हैं. सिर्फ रांची में हर दिन इसकी साफ-सफाई की जाती है. दूसरी तरफ, भाड़ा कम होने के बावजूद 60 प्रतिशत लोग बिना टिकट के यात्रा करते हैं. रांची से लोहरदगा तक का किराया मात्र 20 रुपये है. जबकि कई स्टेशनों का भाड़ा इससे कम है. वहीं ट्रेन में टीटीई के नहीं चलने अौर प्लेटफाॅर्म पर जांच नहीं होने के कारण भी लोग टिकट नहीं कटाते हैं.
रांची-लोहरदगा पैसेंजर में यात्री सुविधा की जांच करायी जायेगी. जो भी कमी होगी उसे ठीक किया जायेगा ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो . विजय कुमार, एडीआरएम
नाम कहां थे कहां गये
मुरारी भगत सेवा प्राप्त अभियंता प्रमुख के सचिव प्रावैधिक (अप्र मुख्य अभियंता जेएसआरआरडीए)
चंद्रशेखर प्रसाद जायसवाल दुमका एसइ मुख्य अभियंता के सचिव प्रावैधिक (अप्र ग्राकावि के मुख्य अभियंता)
पारस कुमार पथ से सेवा प्राप्त पथ निर्माण को सेवा वापस
दुखा मंडल एसइ दुमका के तकनीकी सलाहकार अप्र एसइ दुमका
कार्यपालक अभियंता
नाम कहां थे कहां गये
वीरेंद्र कुमार इइ जेएसआरआरडीए रांची तकनीकी सलाहकार एसइ पलामू
सुरेंद्र कुमार त्यागी एसइ पलामू के तकनीकी सलाहकार कार्य प्रमंडल लातेहार
अजय रजक कार्य प्रमंडल धनबाद सेवा पथ को वापस
मनोज कुमार ठाकुर कार्य प्रमंडल लातेहार इइ गुण नियंत्रण डालटनगंज
संजय कुमार सविता इइ अनुश्रवण सीइ कार्यालय रांची एसइ हजारीबाग के तकनीकी सलाहकार
पथ से सेवा मिलने पर इन कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग की गयी
अरविंद पांडेय (अनुश्रवण)सीइ कार्यालय रांची
मनमोहन झा कार्य प्रमंडल लोहरदगा
राजीव लोचन जेएसआरआरडीए रांची
प्रवीण कुमार झा उप सचिव तकनीकी
रामाशीष राय कार्य प्रमंडल धनबाद
घनश्याम अग्रवाल गुण नियंत्रण सह अग्रिम योजना दुमका
सहायक अभियंता
नाम कहां थे कहां गये
कृष्ण कुमार एनआरइपी गोड्डा अनुश्रवण सीइ कार्यालय
कुलदीप कुमार मिंज चतरा अनुश्रवण सीइ कार्यालय
जगदीश साह अवर प्रमंडल गोड्डा-2 अवर प्रमंडल दुमका-2
सुदीप किंडो एनआरइपी कोडरमा सीइ कार्यालय अनुश्रवण
जैनेंद्र कुमार अनुश्रवण सीइ कार्यालय गुण नियंत्रण चक्रधरपुर एट रांची
केके मिश्रा अनुश्रवण सीइ कार्यालय एनआरइपी रामगढ़
लाल बहादुर अनुश्रवण सीइ कार्यालय एनआरइपी गिरिडीह
सुबोध कुमार दास डालटनगंज कार्य अवर प्रमंडल बेरमो
सुनील कुमार प्रतीक्षारत विशेष प्रमंडल गोड्डा
दो कनीय अभियंता की पोस्टिंग
नाम कहां गये
सतीश कुमार डीसी चतरा के अधीन
नरेश प्रसाद सिंह कार्य प्रशाखा लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें