झारखंड पुलिस के कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर की गयी सराहना
रांची : साइबर क्राइम के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए पहली बार झारखंड पुलिस के कार्यों की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हुई है. गुरुवार को दिल्ली में आयाेजित कार्यक्रम में फिक्की की ओर से झारखंड पुलिस को रिवार्ड व प्रशस्ति पत्र दिया गया.
प्रदेश के साइबर मामलों के नोडल अधिकारी सह आइजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने संसदीय मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल के हाथों रिवार्ड और प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया. पिछले दिनों झारखंड पुलिस की ओर से ऑनलाइन इंवेस्टिगेशन को-ऑपरेशन रिक्वेस्ट एेप लांच किया गया था.
इसके जरिये दूसरे राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों के भौतिक सत्यापन और वारंट की तामिला के लिए झारखंड पुलिस से सहयोग मांगती है. इस मामले में झारखंड पुलिस ने दूसरे राज्यों की पुलिस को काफी सहयोग किया. इसका परिणाम रहा कि अपराधियों की धड़-पकड़ काफी तेजी से हुई. दूसरे राज्यों की पुलिस जब झारखंड में साइबर अपराधियों के मामले की जांच के लिए आती है, तो यहां की पुलिस वाहन और अन्य संसाधन भी उन्हें मुहैया कराती है.
एक अक्तूबर 2017 से 30 अप्रैल 2018 तक की गयी कार्रवाई
कुल दर्ज मामले : 222
कुल निष्पादित मामले : 89
कुल गिरफ्तार अभियुक्त : 490
कुल नकद बरामद : " 72,12,780
सिम बंद किये गये : 2574
फरार अभियुक्त : 239
फरार अभियुक्तों की कुर्की : 44
सिम विक्रेताओं पर कार्रवाई : 22
मोबाइल बरामद : 1227
सिम बरामद : 1101
मोटरसाइकिल बरामद : 98
एटीएम/डेबिट कार्ड बरामद : 171
पासबुक बरामद : 180
चेकबुक बरामद : 20