Advertisement
रांची : कांके के संग्रामपुर में पेड़ गिरा, एक घायल, दो बचे
रांची : बुधवार को कांके में शाम में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इससे दर्जनों पेड़ उखड़ गये. संग्रामपुर में एक बड़ा इमली का पेड़ राजेश उरांव के घर पर गिर गया. इससे राजेश उरांव घायल हो गया. पत्नी और दोनों बच्चे बच गये. पर पूरा घर नष्ट हो गया. इमली की पेड़ के […]
रांची : बुधवार को कांके में शाम में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इससे दर्जनों पेड़ उखड़ गये. संग्रामपुर में एक बड़ा इमली का पेड़ राजेश उरांव के घर पर गिर गया. इससे राजेश उरांव घायल हो गया. पत्नी और दोनों बच्चे बच गये. पर पूरा घर नष्ट हो गया. इमली की पेड़ के नीचे ही राजेश का घर था.
सूचना मिलने के पर बोड़ेया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सोमा उरांव ने घर जाकर परिजनों का हालचाल लिया. होचर में करीब आधा दर्जन घरों की छत उड़ गयी. पानी के कारण कई घरों के गिर जाने की सूचना है. गढ़ हुसीर में करीब 10 घरों को नुकसान हुआ है.
घर का एसबेस्टस उड़ जाने से आठ साल की बिलकिस नामक लड़की घायल हो गयी है. होचर और गढ़ हुसीर में दिनेश्वर भोक्ता, मन्नान अंसारी, किशोरी लाल, मो इश्तिहाक आदि के घरों को नुकसान हुआ है. छत उड़ जाने के कारण इनके घरों में पानी घुस गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement