Advertisement
अनगड़ा के बड़े इलाके में तीन दिन से गुल है बिजली
अनगड़ा : प्रखंड के बड़े इलाके में तीन दिनों से बिजली गुल है. बिजली नहीं रहने से इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया गया कि शनिवार को आयी आंधी-बारिश से पूरे प्रखंड में विद्युतापूर्ति ठप पड़ गयी थी, जिसे अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका […]
अनगड़ा : प्रखंड के बड़े इलाके में तीन दिनों से बिजली गुल है. बिजली नहीं रहने से इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया गया कि शनिवार को आयी आंधी-बारिश से पूरे प्रखंड में विद्युतापूर्ति ठप पड़ गयी थी, जिसे अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है.
जोन्हा, कुच्चु, बरवादाग, टाटी, सुरसू, गुड़ीडीह, राजाडेरा व बीसा पंचायत क्षेत्र में लगातार बिजली बाधित है. वहीं अनगड़ा सहित अन्य क्षेत्र में बिजली का आना-जाना लगा हुआ है.
पोल गिरने से बिजली बाधित : लापुंग. सोमवार की शाम आयी आंधी से कई बिजली पोल गिर गये. िजससे दो दिन से बिजली गुल है. मंगलवार की सुबह 33 हजार कामडारा-कर्रा फीडर की मरम्मत के बाद 11 हजार लाइन में गोविंदपुर करंजटोली (कर्रा) के पास पोल टू गया. यहां नया पोल गाड़ने काम चल रहा है. इस लाइन से ही कर्रा के अलावे लापुंग प्रखंड के डाड़ी व फतेहपुर को बिजली मिलती है. समाचार लिखे जाने तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी.
गैस कनेक्शन वितरण आज
इटकी. उज्ज्वला योजना के तहत 30 जून को इटकी में एक सौ लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया जायेगा. जानकारी बीएसओ प्रवीण लाल ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement