17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चालकों में मारपीट, स्टैंड तक नहीं पहुंच रहे ऑटो

कांटाटोली और बूटी मोड़ के ऑटो चालकों में विवाद रांची : कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ के बीच ऑटो चालकों के बीच 18 मई को सवारी बैठाने को लेकर कांटाटोली चौक पर मारपीट हो गयी थी. उसके बाद से ही इस रूट पर दोनों ओर से ऑटो का परिचालन प्रभावित है. इससे इस रूट पर […]

कांटाटोली और बूटी मोड़ के ऑटो चालकों में विवाद
रांची : कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ के बीच ऑटो चालकों के बीच 18 मई को सवारी बैठाने को लेकर कांटाटोली चौक पर मारपीट हो गयी थी. उसके बाद से ही इस रूट पर दोनों ओर से ऑटो का परिचालन प्रभावित है. इससे इस रूट पर रोजाना सफर करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
इधर, इस घटना के संबंध में प्रदेश ऑटो चालक महासंघ की ओर से सदर थाना और खेलगांव ओपी में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. लेकिन, पुलिस भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रही है.
हालांकि, कुछ ऑटो चल रहे हैं, लेकिन बूटी मोड़ की ओर से आनेवाले ऑटो कांटाटोली कब्रिस्तान तक और कांटाटोली से चलनेवाले ऑटो दीपाटोली छावनी तक ही यात्रियों को ढो रहे हैं.
जबरन सवारी बैठाते हैं बूटी मोड़ के ऑटो चालक : कांटाटोली के ऑटो चालकों की ओर प्रदेश ऑटो चालक महासंघ के राजकुमार का कहना है कि बूटी मोड़ से चलनेवाले ऑटो चालक जबरन कांटाटोली चौक पर सवारी बैठा लेते हैं. उसी को लेकर बकझक और मामूली हाथपाई हुई थी. जब कांटाटोली चौक के ऑटो चालक, बूटी मोड़ जाते हैं, ताे उनके साथ मारपीट की जाती है.
इसी कारण से 150 ऑटो बूटी मोड़ की ओर नहीं जा रहे हैं. संजय यादव जो की एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता हैं, उन्होंने ऑटो चालकों को दिलासा दी थी कि जल्द ही इस मामले का समझौता किया जायेगा, लेकिन बाद में वह इस बात से मुकर गये. ऑटो चालकों के प्रतिनिधि कन्हैया झा ने भी इस मामले में समझौते का प्रयास किया था, लेकिन बात नहीं बनी.
(प्रस्तुति : शुभांगी, इंटर्न)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें