Advertisement
रांची : ग्रामीण सड़क योजनाओं की मॉनिटरिंग होगी सख्त
अपना वेब पोर्टल भी होगा, सारा कुछ पोर्टल में दिखेगा सड़क निर्माण में किसी तरह की गड़बड़ी का मामला नहीं छिपेगा रांची : राज्य संपोषित योजना के तहत बननेवाली ग्रामीण सड़क योजनाअों की मॉनिटरिंग अब सख्त तरीके से की जायेगी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तर्ज पर इन सड़क योजनाओं पर ध्यान दिया जायेगा. हर […]
अपना वेब पोर्टल भी होगा, सारा कुछ पोर्टल में दिखेगा
सड़क निर्माण में किसी तरह की गड़बड़ी का मामला नहीं छिपेगा
रांची : राज्य संपोषित योजना के तहत बननेवाली ग्रामीण सड़क योजनाअों की मॉनिटरिंग अब सख्त तरीके से की जायेगी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तर्ज पर इन सड़क योजनाओं पर ध्यान दिया जायेगा. हर दिन योजनाओं की मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग होगी. पीएमजीएसवाइ की तरह इसका अलग वेब पोर्टल भी होगा. इस पोर्टल में हर दिन का डाटा अपडेट होगा.
यानी हर दिन योजनाओं की स्थिति फोटो के साथ डाली जायेगी. सारी योजनाअों का विस्तृत ब्योरा पोर्टल में रहेगा. इस पर जल्द ही काम किया जायेगा. यानी अब सड़क निर्माण में विलंब या किसी तरह की गड़बड़ी का मामला नहीं छिपेगा. सारा कुछ पोर्टल मे दिखेगा. विभागीय सचिव ने पोर्टल तैयार करने का निर्देश दिया है.
एसक्यूएम होगा मजबूत : राज्य में स्थित स्टेट क्वालिटी मॉनिटर (एसक्यूएम) को मजबूत किया जायेगा. उसे केंद्र सरकार के नेशनल क्वालिटी मॉनिटर (एनक्यूएम) की तरह मजबूत किया जायेगा. यह पाया जा रहा है कि एसक्यूएम की रिपोर्टिंग उतनी अच्छी नहीं है. यहां से योजनाअों के बारे में ठीक रिपोर्ट नहीं मिल रही है.
इसका फीड बैक अच्छा नहीं है, जबकि पीएमजीएसवाइ की सड़कों के लिए एसक्यूएम के साथ ही एनक्यूएम की भी रिपोर्ट होती है. एनक्यूएम की रिपोर्ट को ठीक माना जाता है, लेकिन राज्य सरकार की योजनाओं में पूरी तरह एसक्यूएम पर ही निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में इसे सशक्त करने पर कार्रवाई की जायेगी.
शिकायतों पर भी होगी तत्काल कार्रवाई : यह भी व्यवस्था की जा रही है कि राज्य संपोषित योजनाअों में आनेवाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई हो. अक्सर सड़क निर्माण को लेकर मुख्यालय तक शिकायतें पहुंचती हैं. अब इन शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई हो, इसकी भी व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement