Advertisement
रांची : नगर विकास विभाग ने निकायों को दिया आदेश, प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन लगायें
रांची : प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग की बैठक हुई. इस में राज्य के विभिन्न नगर निकायों में चल रही 50 लाख रुपये से ज्यादा राशि की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के विशेष सचिव भवानीप्रसाद लालदास ने सभी नगर […]
रांची : प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग की बैठक हुई. इस में राज्य के विभिन्न नगर निकायों में चल रही 50 लाख रुपये से ज्यादा राशि की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के विशेष सचिव भवानीप्रसाद लालदास ने सभी नगर निकायों को प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
पदाधिकारियों को यह भी बताया गया की इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाये. इसके बावजूद लोग इसे मानने को तैयार नहीं है, तो उन पर जुर्माना भी लगाया जाये.
इसके लिए स्कूल कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों, बाजार हाट और व्यवसायियों से बातचीत की जाये. इसी क्रम में बैठक में मौजूद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार स्टील की बोतल से पानी पीते दिखे. इस पर सभागार में बैठे लोगों ने ताली बजाकर उनकी प्रशंसा की. बैठक में संयुक्त सचिव बी एन चौबे, अवर सचिव राहुल कुमार व सभी निकायों के प्रतिनिधि शामिल थे.
बरसात से पहले योजनाएं पूरी करने का निर्देश
बैठक में निकायों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वर्षा ऋतु के आगमन से पहले यानी 15 जून तक 50 लाख तक की योजनाओं को संपन्न किया जाये. साथ ही 13वीं और 14वीं वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. मुख्य रूप से निकायों में बन रहे वेंडिंग जोन, वधशाला, सामुदायिक शौचालय, वार्ड विकास केंद्र, मल्टी परपस कल्चरल कंपलेक्स इत्यादि की समीक्षा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement