23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में गुनाह है अधिकार की बात करना

पुस्तकें जला विरोध जताया, वक्ताओं ने कहा रांची : आदिवासी दलित समन्वय समिति से जुड़े विद्यार्थियों ने राजभवन के समक्ष क्रमिक अनशन के 10वें दिन किताबें फूंक कर विरोध जताया़ ये विद्यार्थी दो अप्रैल के भारत बंद के दौरान पुलिस द्वारा आदिवासी बालिका छात्रावास में घुस कर बर्बरतापूर्ण पिटाई और संजय महली, सुरावली टुडू, अनु […]

पुस्तकें जला विरोध जताया, वक्ताओं ने कहा

रांची : आदिवासी दलित समन्वय समिति से जुड़े विद्यार्थियों ने राजभवन के समक्ष क्रमिक अनशन के 10वें दिन किताबें फूंक कर विरोध जताया़ ये विद्यार्थी दो अप्रैल के भारत बंद के दौरान पुलिस द्वारा आदिवासी बालिका छात्रावास में घुस कर बर्बरतापूर्ण पिटाई और संजय महली, सुरावली टुडू, अनु कुमारी, रूपा कुजूर, सुमंती टुडू व अन्य 200 छात्राओं के खिलाफ गैरजमानतीय धाराओं के तहत दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
आदिवासी छात्र मोर्चा, आदिवासी युवा मोर्चा, आदिवासी विकास परिषद के अजय टोप्पो, एलविन लकड़ा व निंरजना हेरेंज टोप्पो ने कहा कि इस राज्य में पढ़-लिख कर अपने हक-अधिकार की लड़ाई लड़ना गुनाह माना जाता है़ जिन पुस्तकों को पढ़ कर विद्यार्थी अपने अधिकार के बारे में जानते हैं और जब उन पर अन्याय होता है, तो संवैधानिक प्रावधानों के तहत जब अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं, तब प्रशासन- पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई की जाती है़
यदि हमारी मांग सरकार नहीं मानती है, तो पढ़ाई-लिखाई छोड़ कर छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतरेंगे और राज्य सरकार के खिलाफ बड़ी मुहिम चलायेंगे. मौके पर सुनील मुंडा, बसंत पाहन, पारस लकड़ा, रोहित पाहन, करमा लिंडा, अजुन पाहन, ज्योति भेंगरा, अशीष पाहन, दीपराज बेदिया, सोनिया तिग्गा, शोभा मुंडू, मंजुला टोप्पो, एंजेला टुडू, रवि तिर्की, मंजीत पाहन, अभिषेक पाहन, आयुष पाहन, दीपा पाहन, पूजा पाहन, निशा पाहन, लगन पाहन, उर्मिला पाहन, रासो देवी, जयंती पाहन, चंद्र मोहन महतो, शुचिंता मिंज, नीरा मिंज, विनीता, प्रीति पूनम भगत सहित कई लोग मौजूद थे़
दस दिनों से क्रमिक अनशन पर हैं समिति से जुड़े विद्यार्थी
200 छात्राओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग
31 उपाधीक्षक व मेडिकल अफसर को शो कॉज
होगी कार्रवाई
तीन जनवरी को किया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें