30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्रशिक्षण में हंगामा, डीइओ पर दुर्व्यवहार का आरोप

रांची : सिल्ली विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. लेकिन पहले ही दिन डीइओ व प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों के बीच नोक-झोंक हो गयी. कर्मचारियों ने डीइओ रतन महावर पर दुर्व्यवहार का अारोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा हाेता देख प्रशिक्षण कोषांग के वरीय […]

रांची : सिल्ली विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. लेकिन पहले ही दिन डीइओ व प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों के बीच नोक-झोंक हो गयी. कर्मचारियों ने डीइओ रतन महावर पर दुर्व्यवहार का अारोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा हाेता देख प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह आइटीडीए के परियोजना निदेशक एके पांडेय ने बीचबचाव किया और मामले को शांत कराया. कर्मचारियों का कहना था कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है. इसलिए डीइओ को माफी मांगनी होगी. इस पर श्री पांडेय ने कहा कि डीइओ की तरफ से मैं माफी मांगता हूं. हालांकि, कर्मचारियों ने कहा कि आपको माफी मांगने की आवश्यकता नहीं है.

क्या था मामला : मालूम हो कि सिल्ली उपचुनाव को लेकर बरियातू रोड स्थित बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू स्कूल में पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इस दौरान 12.20 बजे से पहले ही कई पीठासीन पदाधिकारी बाहर निकलने लगे. यह देख डीईओ रतन महावर ने तेज आवाज में सभी को वापस कमरे में जाने के लिए कहा. इसी बीच प्रशिक्षण ले रहे सीसीएल व मेकॉन के कर्मियों से डीईओ की नोक-झोंक शुरू हो गयी. जानकारी के मुताबिक चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को तीन शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दिन के 10 से 12 बजे तक पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चुनाव कार्य में लगभग 1700 कर्मचारियों को लगाया जा रहा है.

पिछले चुनाव का पैसा नहीं मिला : कर्मचारियों ने कहा कि निगम चुनाव में उन्हें ड्यूटी में लगाया गया था. उन्होंने प्रशिक्षण भी लिया. लेकिन, उन्हें रिजर्व में रख दिया गया. पैसा भी नहीं दिया गया. इस पर श्री पांडेय ने कहा कि इसकी जानकारी डीसी को देंगे.

तीन चरणों का है प्रशिक्षण कार्यक्रम

मालूम हो कि प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जाना है. जिसमें से 15 मई का प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है. अब 18 व 24 मई को ट्रेनिंग दी जायेगी, जिसमें सारे लोगों को शामिल होना अनिवार्य है. इस दौरान प्रथम पाली जो दिन के 10 से 12 बजे तक होगी, उसमें पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

पिस्कानगड़ी. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिजय महतो ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पार्टी ने सिल्ली व गोमिया उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा है. सिल्ली से ज्योति प्रसाद कोइरी व गोमिया से मो सुल्तान प्रत्याशी बनाये गये हैं. दोनों को चुनाव चिह्न एयर कंडीशनर मिला है.

जबकि पार्टी का चुनाव चिह्न पंखा है. निर्वाचन आयोग में कुछ तकनीकी त्रुटि के कारण पंखा चुनाव चिह्न प्रत्याशियों को नहीं दिया गया है, लेकिन उक्त दोनों राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी हैं. श्री महतो ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एवं केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि के निर्देशानुसार पार्टी उक्त दोनों उपचुनाव में जोरदार उपस्थिति दर्ज करायेगी.

गोमिया के गेस्ट हाउस में ठहर रहे भाजपा नेता, झामुमो ने की शिकायत

रांची़ गोमिया विधानसभा क्षेत्र के तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के ललपनिया स्थित गेस्ट हाउस में भाजपा नेता ठहर रहे है़ं झामुमो ने यह आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाची पदाधिकारी को पत्र लिखा है़ पत्र में पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उपचुनाव में सत्तासीन राजनीतिक दल भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे नेताओं द्वारा यहां निवास किया जा रहा है़ उपचुनाव की वजह से इस क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है़ ऐसे में इस सरकारी अतिथिशाला का प्रयोग करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है़ झामुमो ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा व आयोग की निष्पक्षता पर आमजनों का विश्वास बना रहे़

रांची़ सिल्ली उपचुनाव में झाविमो कार्यकर्ताओं को चुनावी अभियान में उतारेगा़ इसके लिए टीम बनायी गयी है़ साथ ही प्रखंडवार पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है़ सिल्ली प्रखंड में जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाइक के नेतृत्व में एनुल हक, शिवा कच्छप, शहजादा अंसारी, संजय टोप्पो, रूपचंद केवट, प्रदीप ठाकुर, भूपेंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है़

वहीं राहे में डॉ विनोद सिंह, संजय महतो, सत्यनारायण सिंह, दिलीप महतो सहित अन्य को लगाया गया है़ सोनाहातू प्रखंड में उमेश महतो, विनोद राय, पंकज उरांव, खगेश्वर महतो, देवाशीष मुखर्जी, हितेश महतो, अजीत महतो, अभय प्रसाद अभियान में जुटेंगे़ अनगड़ा प्रखंड में मुन्ना बड़ाइक, चिलगू कच्छप, बिरसा तिर्की, निर्मल पाहन, भुनू तिर्की, नन्हे कच्छप को जिम्मेवारी दी गयी है़ इधर पार्टी महासचिव बंधु तिर्की ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति भी बनायी़ कहा कि सिल्ली में गठबंधन की जीत होगी़ सिल्ली विधानसभा में पार्टी मजबूत भागीदारी निभायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें