रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के लिए जिस जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, उसमें 1.43 एकड़ जमीन लीज मुक्त है. शेष तीन एकड़ खासमहल की जमीन लीज पर है और इनमें लगभग 49 खाते हैं, जिनकी जांच होगी. इसके लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में भू-अर्जन विभाग ने अपर समाहर्ता को पत्र लिखकर लीज की जमीन की जांच कराने का आग्रह किया है. बताया गया कि जितनी भी लीज की जमीन है उस पर रह रहे लोगों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जायेगी. जांच में यह देखा जायेगा कि लीज की जमीन है तो कितनी वर्षों तक के लिये लीज है.
यदि लीज खत्म हो चुकी है तो रिनुअल हुआ है या नहीं. यह भी जांच की जायेगी कि लीज की जमीन कहीं कोई बिक्री तो नहीं कर दी गयी है. बताया गया कि 1.43 एकड़ जमीन लीज मुक्त है. वहीं, शेष तीन एकड़ जमीन लीज पर है. लेकिन, यह जमीन कब और कितने समय के लिए लीज पर दी गयी है, इसकी जानकारी भू-अर्जन कार्यालय को नहीं है.
बताया गया कि विभाग से भी मार्गदर्शन मांगा गया है. प्रशासन की ओर से संरचना के लिए मुआवजा वितरण शुरू कर दिया गया है. संरचना में लगभग 11 करोड़ रुपये का आकलन किया गया है. संरचना से संबंधित अब तक 30 आवेदन आये हैं.