Advertisement
प्रभारी निदेशक ने डॉ एके नाग को रिनपास के अधीक्षक पद से हटाया
रांची : रिनपास में डॉ एके नाग का प्रकरण अभी तक शांत नहीं हो पाया है. अब रिनपास के प्रभारी निदेशक डॉ सुभाष सोरेन ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके नाग को उनके पद से हटा दिया है. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके सिन्हा को चिकित्सा अधीक्षक का प्रभार सौंपने के लिए कहा है. प्रभारी निदेशक […]
रांची : रिनपास में डॉ एके नाग का प्रकरण अभी तक शांत नहीं हो पाया है. अब रिनपास के प्रभारी निदेशक डॉ सुभाष सोरेन ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके नाग को उनके पद से हटा दिया है. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके सिन्हा को चिकित्सा अधीक्षक का प्रभार सौंपने के लिए कहा है.
प्रभारी निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ सिन्हा अपने पूर्व के दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक का दायित्व अगले आदेश तक निर्वहन करेंगे.
प्रभारी निदेशक ने अपने कार्यालय आदेश में कहा है कि डॉ नाग स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में 11 अप्रैल 2018 से निलंबित किये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधीक्षक के लिए नया नाम तय करने का अनुरोध किया गया है. आदेश में कहा गया है कि जब तक स्वास्थ्य विभाग से कोई निर्देश प्राप्त नहीं होता है, तब तक डॉ पीके सिन्हा कार्य देखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement