24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डिप्टी मेयर की करीबी कंपनी के खिलाफ मेयर ने फिर खोला मोर्चा

रांची : मेयर आशा लकड़ा ने प्रभार लेने के दो सप्ताह बाद ही एक बार फिर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के मित्र की कंपनी ब्राइट न्यून साइन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मेयर ने कंपनी को गलत तरीके से ओवर हेड साइन एज (विज्ञापन बोर्ड) की अनुमति देने के मामले में सहायक नगर आयुक्त […]

रांची : मेयर आशा लकड़ा ने प्रभार लेने के दो सप्ताह बाद ही एक बार फिर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के मित्र की कंपनी ब्राइट न्यून साइन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मेयर ने कंपनी को गलत तरीके से ओवर हेड साइन एज (विज्ञापन बोर्ड) की अनुमति देने के मामले में सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार को नोटिस कर 24 घंटे में जवाब मांगा है.

पत्र में मेयर ने लिखा है कि कार्यावधि समाप्त होने से पहले ही कोई कंपनी निगम में आवेदन देकर समयावधि बढ़ाने की मांग करती है. लेकिन इस कंपनी का टर्म खत्म होने के बाद भी गलत तरीके से इसे एक्सटेंशन दिया जाता रहा. पत्र में मेयर ने लिखा है कि नगर निगम बिना परमिशन के लग रहे होर्डिंग व विज्ञापन पट्टों से पांच गुना फाइन वसूलता है.

वर्तमान में कंपनी ने शहर में 30 जगहों पर ओवरहेड साइनेज लगाया है. इसका विज्ञापन दर 22.53 लाख रुपये हो रहा है. अगर इन सभी को अवैध मान कर कंपनी पर पांच गुना जुर्माना लगाया जाये, तो कंपनी पर बकाया 1.12 करोड़ बनता है. हालांकि, कंपनी 22 लाख देकर निकल गयी
इस प्रकार से निगम को चूना लगाकर कंपनी को 90 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया गया है. मेयर ने लिखा है कि नगर निगम ने फिर से ओवर हेड साइन एज के लिए विज्ञापन निकाला है. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 14 मई है. जबकि 15 मई को कंपनी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. क्या फिर से कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए यह टेंडर निकाला गया है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें