Advertisement
झारखंड : राजधानी में पॉलिथीन बैन बेअसर, नहीं लगी लगाम, बढ़ गया दाम
धड़ल्ले से हो रहा उपयोग राज्य सरकार के आदेश पर रांची नगर निगम ने 15 नवंबर 2017 से राजधानी में पॉलिथीन के उपयोग पर बैन लगा दिया था. उसके बाद प्रतिबंध का पालन कराने के लिए लगातार छापेमारी और जुर्माना लगाने का अभियान चलाया गया. कुछ दिनों तक सब कुछ नियंत्रण में था, लेकिन एक […]
धड़ल्ले से हो रहा उपयोग
राज्य सरकार के आदेश पर रांची नगर निगम ने 15 नवंबर 2017 से राजधानी में पॉलिथीन के उपयोग पर बैन लगा दिया था. उसके बाद प्रतिबंध का पालन कराने के लिए लगातार छापेमारी और जुर्माना लगाने का अभियान चलाया गया. कुछ दिनों तक सब कुछ नियंत्रण में था, लेकिन एक बार फिर से शहर की दुकानों में पॉलिथीन दिखने लगा है. खास बात यह है कि अब पॉलिथीन पहले के मुकाबले दोगुनी कीमत में मिल रहा है.
रांची : रांची नगर निगम द्वारा पॉलिथीन पर बैन लगाये जाने के बाद इंफोर्समेंट टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. शुरुआत के तीन दिनों में ही शहर के छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों की जांच में 60 से अधिक दुकानदारों से दो लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया. इसका असर भी हुआ. हालत यह हो गयी थी कि शहर की किसी भी दुकान में पॉलिथीन में सामान मिलना पूरी तरह से बंद हो गया. दुकानदार भी ग्राहकों झोला लेकर आने को कहने लगे थे.
फिलहाल, नगर निगम का छापेमारी अभियान पूरी तरह से बंद हो चुका है. नतीजतन शहर के छोटी-बड़ी दुकानों में पॉलिथीन का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है. पॉलिथीन का सबसे ज्यादा उपयोग करनेवालों में सब्जी मंडी और फल का ठेला लगानेवाले दुकानदार शामिल हैं. इसके अलावा राशन की दुकानों में भी पॉलिथीन में सामान दिया जा रहा है.
बैन के बाद बढ़ गया रेट
पॉलिथीन पर बैन लगाने से पहले शहर में पॉलिथीन के 100 पीस का बंडल 40 रुपये में मिलता था. आज इसी बंडल की कीमत 70 रुपये हो चुकी है. दुकानदारों को ये पॉलिथीन अपर बाजार, किशोरगंज, चुटिया के व्यापारी उपलब्ध करा रहे हैं. वर्तमान में जो पॉलिथीन राजधानी के दुकानदारों को उपलब्ध कराया जा रहा, वह पश्चिम बंगाल से मंगवाया जा रहा है.
पॉली प्रोपलीन पर भी रोक, लेकिन उपयोग बढ़ा
रांची नगर निगम ने पॉलिथीन के विकल्प के रूप में उपयोग किये जा रहे पॉली प्रोपलीन पर भी बैन लगा रखा है. लेकिन, आज भी इसका उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है. इसका उपयोग ज्यादातर दवा और कपड़े की दुकानों में हो रहा है.
पॉलिथीन पर बैन का पालन हर हाल में सबको करना होगा. पॉलिथीन के खिलाफ अभियान निरंतर चलाया जायेगा. बीच में कुछ दिन गैप हो गया था, लेकिन अब इसे दोबारा से शुरू किया जायेगा.
आशा लकड़ा, मेयर, रांची नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement