17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएस डकरा की टीम विजयी

कोयलाचंल में पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित डकरा : खलारी कोयलाचंल में पहली बार खलारी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में डकरा खेल मैदान पर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल मोहननगर डकरा की टीम ने विद्या विकास केंद्र हाई स्कूल डकरा की खिलाड़ियों को छह विकेट से हरा कर मैच […]

कोयलाचंल में पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

डकरा : खलारी कोयलाचंल में पहली बार खलारी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में डकरा खेल मैदान पर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल मोहननगर डकरा की टीम ने विद्या विकास केंद्र हाई स्कूल डकरा की खिलाड़ियों को छह विकेट से हरा कर मैच जीत लिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्या विकास की खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवर में 100 रन बनाये. जिसमें नाजमी 16, प्रीति कुमारी 12, मनीषा कुमारी 17 और अंजलि 13, अतिरिक्त 30 रन का योगदान दिया.
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल प्रोग्रेसिव की टीम ने खुशबू कुमारी के शानदार 41 रन की बदौलत आसानी से यह लक्ष्य चार विकेट पर हासिल कर लिया. रॉयल प्रोग्रेसिव की ओर से सलोनी कुमारी ने भी 14 रन बनायी और अतिरिक्त के रूप में 30 रन मिले. खलारी प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने रॉयल प्रोग्रेसिव की खुशबू कुमारी को मैन ऑफ द मैच और विद्या विकास की खिलाड़ी अंजलि मुंडा को उभरता महिला खिलाड़ी का पुरस्कार दिया. सोनी तिग्गा ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन महिला खेल के क्षेत्र में एक अहम रोल अदा करेगा और इससे छात्राएं बड़ी संख्या में खेल के क्षेत्र में आगे आयेंगी.
मुखिया मानसी देवी, कांग्रेसी इंदिरा देवी, पूजा देवी, पंचायत प्रतिनिधि रूपा आइंद ने संयुक्त रूप से विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. इस अवसर पर खलारी इंस्पेक्टर राजीव रंजन लाल, रामबलि चौहान, प्रदीप ठाकुर, भरत थापा, कन्हाई पासी, ममलू, संजय राम, सुखवींद्र सिंह, दीपक बहादुर, राम कुमार, विक्की थापा आदि मौजूद थे.
फाइनल मैच अब कल
डकरा केंद्रीय विद्यालय खेल मैदान पर चल रहे प्रथम इंटर स्कूल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच अब 25 अप्रैल को खेला जायेगा. खलारी क्रिकेट क्लब के सह सचिव भरत थापा ने बताया कि फाइनल में पहुंची न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल में परीक्षा होने के कारण फाइनल की तिथि को एक दिन के लिए बढ़ायी गयी है.
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्रा होंगे. मौके पर क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सीसीएल अधिकारी, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि व प्रतियोगिता के प्रायोजक मौजूद रहेंगे. इस फाइनल मैच को लेकर कोयलाचंल में काफी रोमांच बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें