22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स के पास सिर्फ 80 यूनिट ब्लड, मरीजों की परेशानी बढ़ी

सुबह में स्टॉक था 92 यूनिट, शाम तक 62 यूनिट खत्म हो चुके थे रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गयी है. ब्लड बैंक में 80 से कम यूनिट ब्लड बच गया है, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की […]

सुबह में स्टॉक था 92 यूनिट, शाम तक 62 यूनिट खत्म हो चुके थे

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गयी है. ब्लड बैंक में 80 से कम यूनिट ब्लड बच गया है, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह ब्लड बैंक में 92 यूनिट ब्लड था, लेकिन शाम छह बजते-बजते स्टॉक से 62 यूनिट खून कम हो गया. ब्लड की कमी के कारण शाम के बाद परिजनों को खून के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. हालांकि, रिम्स ब्लड बैंक द्वारा शहर में दो स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया गया था,
जिससे एक शिविर से आठ व दूसरे शिविर से 17 यूनिट ब्लड ही जमा हो पाया. इधर, 25 लोगों ने रक्तदान किया, जिससे शाम तक करीब 80 यूनिट ब्लड एकत्रित हो गया था, लेकिन यह स्टॉक भी रिम्स जैसे ब्लड बैंक के लिए काफी कम है. जानकारों की मानें तो खून की कमी पूरी करने में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर से आने वाला ब्लड भी कम पड़ रहा है. कारण है कि शिविर के माध्यम से जितना ब्लड आ रहा है, उससे ज्यादा की खपत रिम्स में हो जा रही है. इसके अलावा डोनर कार्ड लेकर आने वाले लोग भी खून लेकर जा रहे हैं, जो परेशानी का कारण बन रही है.
ब्लड बैंक में खून की डिमांड ज्यादा है, जिसके कारण कमी हो जा रही है. रक्तदान शिविर से भी कम मात्रा में खून मिल रहा है. इन सब कारणों से समस्या हो गयी है. स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों को आगे आना होगा.
डॉ एके श्रीवास्तव, इंचार्ज ब्लड बैंक रिम्स
ब्लड ग्रुप स्टॉक
ए पॉजिटिव 17
बी पॉजिटिव 15
एबी पॉजिटिव 14
ओ पॉजिटिव 29
ए निगेटिव 9
बी निगेटिव 3
एबी निगेटिव 3
ओ निगेटिव 2
(सुबह 10 बजे रिम्स ब्लड बैंक की स्थिति)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें