15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निगम चुनाव : तेरा धियान किधर है, जीत की माला इधर है…

पंडरा स्थित मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे से ही भीड़ जुटने लगी थी. हर तरफ उत्सव सा नजारा था. प्रत्याशी, समर्थक, मीडियाकर्मी के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे. प्रत्याशी अपनी अपनी जीत को लेकर आशान्वित दिख रहे थे. आस-पास ठेले खोमचे वालों ने भी दुकानें सजा ली थी. फूलमालाअों के विक्रेता […]

पंडरा स्थित मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे से ही भीड़ जुटने लगी थी. हर तरफ उत्सव सा नजारा था. प्रत्याशी, समर्थक, मीडियाकर्मी के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे. प्रत्याशी अपनी अपनी जीत को लेकर आशान्वित दिख रहे थे. आस-पास ठेले खोमचे वालों ने भी दुकानें सजा ली थी. फूलमालाअों के विक्रेता भी मौजूद थे. एक फूलवाला गीत गाकर फूल माला बेच रहा था-तेरा धियान किधर है,जीत की माला इधर है.
वह गेंदा फूलों की माला 30 रुपये में बेच रहा था. मतगणना स्थल पर एक न्यूज चैनल ने विशाल स्क्रीन लगा रखा था, जिसमें मतगणना परिणामों को लाइव दिखाया जा रहा था. शुरुआती रुझानों को लेकर सब अपने-अपने तरीके से व्याख्या कर रहे थे. सुबह 9:30 बजे एक समर्थक ने फोन पर किसी परिचित को बताया कि हमलोग का प्रत्याशी आगे चल रहा है. वार्ड प्रत्याशियों में सबसे पहले सूचना आयी कि वार्ड एक से नकुल तिर्की की जीत हुई है. दिन के 10 बजे के लगभग डिप्टी मेयर प्रत्याशी संजीव विजयवर्गीय पहुंचे.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी आया हूं. शुरुआती रुझान है. उन्हें बताया गया कि दूसरे उम्मीदवार आगे चल रहे हैं तो उनका जवाब था कि पूरी काउंटिंग हो जाने दीजिए, दो तीन घंटे में स्थिति साफ हो जायेगी. वैसे जनता का जो भी फैसला होगा स्वीकार्य होगा.
रंग-गुलाल के बीच लगे जिंदाबाद के जयकारे
नगर निगम चुनाव में शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे के बाद वार्ड प्रत्याशियों का रिजल्ट आना शुरू हो गया था. जैसे ही किसी प्रत्याशी की जीत की खबर आती उनके समर्थक मुख्य द्वार के समक्ष जमा होकर एक-दूसरे को जमकर रंग-गुलाल लगाने लग रहे थे.
जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ-साथ नाच-गान करते हुए आगे बढ़ जा रहे थे. दूसरी तरफ, मेयर-डिप्टी मेयर का परिणाम जानने के लिए लोग न्यूज चैनल के ओवी वैन के समक्ष जमे हुए थे. जीतने वाले प्रत्याशियों को उनके समर्थक फूल मालाअों से लाद दे रहे थे. उन्हें अबीर गुलाल से सराबोर कर दिया जा रहा था. कंधे पर बिठाकर ले जा रहे थे.
जीतने वाले कुछ प्रत्याशियों ने फूलों से सजी खुली जीप भी मंगायी थी, तो हारने वाले प्रत्याशी चुपचाप निकलते जा रहे थे. ऐसे ही वार्ड 27 से हारने वाले एक प्रत्याशी के समर्थक चार्ट के साथ पंडरा बाजार की एक दुकान के पास पहुंचे. अचानक एक समर्थक ने चार्ट का गौर से निरीक्षण किया अौर कहा कि भइया आपको तो आप ही के मोहल्ले वालों ने धोखा दे दिया. प्रत्याशी ने भी कहा, हां वो तो है चलो असलियत तो पता चला. क्या करें चुनाव इसी को तो कहते हैं़ इस बीच भीषण गरमी से बचने के लिए कुछ लोग पेड़ के नीचे, तो कुछ लोग पंडरा बाजार की दुकानों के शेड में खड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें