Advertisement
रांची : प्रोन्नति की आस में चल बसे सहायक प्रोफेसर
प्रो एकरामुल हक नौ अप्रैल को उच्च शिक्षा सचिव व निदेशक से प्रोन्नति देने की लगायी थी गुहार रांची : बोकारो स्टील सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रो एकरामुल हक प्रोन्नति की आस में चल बसे. उनका निधन 53 वर्ष की उम्र में ब्रेन हेमरेज के कारण हो गया. बताया जाता है […]
प्रो एकरामुल हक नौ अप्रैल को उच्च शिक्षा सचिव व निदेशक से प्रोन्नति देने की लगायी थी गुहार
रांची : बोकारो स्टील सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रो एकरामुल हक प्रोन्नति की आस में चल बसे. उनका निधन 53 वर्ष की उम्र में ब्रेन हेमरेज के कारण हो गया.
बताया जाता है कि इस माह नौ तारीख को राज्य भर के विवि शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रोन्नति की मांग को लेकर उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह एवं उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान से मुलाकात की थी. उस दिन प्रो एकरामुल हक ने सचिव और निदेशक के सामने अपनी व्यथा को स्पष्ट शब्दों में व्यक्त किया था. साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि 2008 के परिनियम को संशोधित कर 2013 किया जाये और बिहार की तर्ज पर 96 बैच के शिक्षकों को प्रोन्नति दी जाये.
प्रो हक के निधन पर जेएन कालेज धुर्वा मे एक शोक सभा हुई. जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर प्रो श्रवण कुमार, प्रो अबरार अहमद, प्रो रजिवान अली अंसारी, प्रो मीनू चरण, प्रो जगदीश महतो, प्रो हरीश चौरसिया एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे.
उनके निधन पर प्रो कौशलेंद्र, प्रो अशोक कुमार माजी, प्रो अशोक कुमार मंडल, प्रो कुलदीप, प्रो अनिल पंडित, प्रो आरके तिवारी, प्रो राकेश, प्रो राजीव रंजन, प्रो केपी यादव, आरती मेहता, इंद्रजीत कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, अमरेंद्र सिन्हा, धर्मदेव सिंह, अखिलेश कुमार, विजय कुमार, विजय सिन्हा ने शोक व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement