Advertisement
झारखंड : चार युवतियों पर केस संजय महली गया जेल, वीडियो फुटेज से आरोपियों की धर-पकड़ शुरू
रांची : भारत बंद के दौरान आदिवासी छात्रावास में पुलिस पर जानलेवा हमला करने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने और तोड़-फोड़ के आरोप में गिरफ्तार आदिवासी छात्र संघ के संजय महली को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने संजय महली के खिलाफ सोमवार को लालपुर थाने में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर […]
रांची : भारत बंद के दौरान आदिवासी छात्रावास में पुलिस पर जानलेवा हमला करने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने और तोड़-फोड़ के आरोप में गिरफ्तार आदिवासी छात्र संघ के संजय महली को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने संजय महली के खिलाफ सोमवार को लालपुर थाने में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. सिटी एसपी ने बताया कि घटना को लेकर लालपुर थाना में मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में चार युवतियों को भी नामजद आरोपी बनाया गया है, जिन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला किया था. युवतियों का सत्यापन वीडियो फुटेज के आधार पर किया जा रहा है. पहचान होने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अन्य अज्ञात लोगों के बारे में भी फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ कर उनका नाम पता किया जा रहा है. नाम का सत्यापन होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट हासिल किया जायेगा़
उल्लेखनीय है कि सोमवार को बंदी के दौरान बंद समर्थकों को रोकने का प्रयास करने के दौरान समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया था. साथ ही पुलिस के साथ मारपीट भी की थी. घटना में सिटी एसपी अमन कुमार, कोतवाली डीएसपी को चोट लगी थी.
वहीं सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता का एक हाथ टूट गया था. इस हिंसक झड़प में चार युवतियां भी घायल हो गयी थी, जिन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्रावास के आसपास के इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अभी भी पुलिस की तैनाती है. पुलिस लोगों की गतिविधियों पर भी निगरानी रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement