15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर साइंस की पढ़ाई में पिछड़ गये एसटी विद्यार्थी

रांची: इंटर साइंस में राज्य के एसटी विद्यार्थी पिछड़ रहे हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी आइएससी के रिजल्ट पर गौर किया जाये, तो पता चलता है कि इसमें एसटी श्रेणी के 48.86 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं. श्रेणीवार परिणामों यह अंतिम स्थान पर है. सामान्य श्रेणी के 69.28 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं, […]

रांची: इंटर साइंस में राज्य के एसटी विद्यार्थी पिछड़ रहे हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी आइएससी के रिजल्ट पर गौर किया जाये, तो पता चलता है कि इसमें एसटी श्रेणी के 48.86 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं. श्रेणीवार परिणामों यह अंतिम स्थान पर है.

सामान्य श्रेणी के 69.28 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं, जो सर्वाधिक है. ओबीसी श्रेणी के विद्यार्थी 65.61 प्रतिशत उत्तीर्ण होकर दूसरे और एससी विद्यार्थी 62.17 प्रतिशत उत्तीर्ण होकर तीसरे स्थान पर रहे. इस परीक्षा में कुल 16 हजार 398 एसटी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें सिर्फ आठ हजार 12 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो सके. लगभग आधे विद्यार्थी फेल कर गये. यानी आठ हजार 386 विद्यार्थी फेल हो गये हैं. एसटी श्रेणी में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर रिजल्ट हासिल किया है. साइंस में 10 हजार 924 लड़के परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें चार हजार 965 ही पास हुए. इनका प्रतिशत 45.87 रहा, जबकि परीक्षा में पांच हजार 574 लड़कियां शामिल हुईं, और तीन हजार 47 उत्तीर्ण हुईं. इनका प्रतिशत 54.66 रहा. वहीं एससी श्रेणी में भी लड़कों से बेहतर लड़कियों का रिजल्ट रहा.

इस श्रेणी में 61.74 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए, जबकि 63.79 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं. ओबीसी श्रेणी में भी लड़कों की तुलना में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा. इस श्रेणी में 63.46 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए, जबकि 71.71 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं. सामान्य कोटि में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में बेहतर रहा. इस श्रेणी में 68.09 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए, जबकि 73.03 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें