Advertisement
रांची : मंत्री सीपी सिंह से रंगदारी मांगनेवाले पर केस दर्ज
पुलिस को जांच में पता चला फोन करनेवाला है सनकी रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में लालपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला है कि मंत्री को फोन करनेवाला सनकी है. उसने रंगदारी मांगने के उद्देश्य से ही […]
पुलिस को जांच में पता चला फोन करनेवाला है सनकी
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में लालपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला है कि मंत्री को फोन करनेवाला सनकी है. उसने रंगदारी मांगने के उद्देश्य से ही फोन किया था या किसी दूसरे को फंसाने के लिए, इस बिंदु पर पुलिस आगे जांच कर रही है. साहेबगंज पुलिस ने इस मामले में जिन छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, उनकी संलिप्तता पर कोई ठोस तथ्य नहीं मिले हैं.
उल्लेखनीय है कि मंत्री सीपी सिंह से फोन पर रंगदारी मांग जाने की जानकारी रांची पुलिस के अधिकारियों को मिली थी. जब पुलिस ने मामले में कथित मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी हािसल की, तब पुलिस को संबंधित मोबाइल नंबर का लोकेशन राजमहल मिला. तब पुलिस अधिकारियों ने साहेबगंज एसपी को संपर्क कर मामले की जानकारी दी. इसके आधार पर पुलिस ने सोमवार को छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. मंगलवार को भी सभी आरोपियों से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की.
एक करोड़ मांगा, खाता नंबर भी दिया था
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंत्री को फोन करनेवाले ने पहले 40 लाख, दूसरी बार 50 लाख और तीसरी बार एक करोड़ रुपये की मांग की थी. उसने रुपये देने के लिए बैंक एकाउंट का नंबर भी उपलब्ध कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement