24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ के अध्यक्ष बने

रांची : विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ का 14 वां वार्षिक महाधिवेशन इंजीनियरिंग भवन डोरंडा में रविवार को संपन्न हुआ. इसमें अखिलेश कुमार सिंह सत्र 18-19 के लिए अध्यक्ष बनाये गये़ इसके अलावा महामंत्री पीके जायसवाल, उपाध्यक्ष (सामान्य) : रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष (संचरण) : वीके सिंह, उपाध्यक्ष (उत्पादन ) : संजय कुमार सिंह, अपर महामंत्री : […]

रांची : विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ का 14 वां वार्षिक महाधिवेशन इंजीनियरिंग भवन डोरंडा में रविवार को संपन्न हुआ.
इसमें अखिलेश कुमार सिंह सत्र 18-19 के लिए अध्यक्ष बनाये गये़ इसके अलावा महामंत्री पीके जायसवाल, उपाध्यक्ष (सामान्य) : रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष (संचरण) : वीके सिंह, उपाध्यक्ष (उत्पादन ) : संजय कुमार सिंह, अपर महामंत्री : अजय कुमार, संगठन सचिव : वीरेंद्र कुमार, वित्त सचिव : बैकुंठ रविदास बनाये गये़
इससे पूर्व महामंत्री पीके जायसवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कई मांगों की अोर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार पुरवार ने कहा कि निगम उनकी मांगों पर विचार कर रहा है. कई मांगे जल्दी पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने उनके कामकाज की सराहना की़
कहा कि उम्मीद है कि आप लोग दिसंबर 18 तक घर-घर बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने में हरसंभव तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा कि संघ का कोई सदस्य अपनी बातों को संघ के अलावा स्वयं भी तार्किक तरीके से उनके पास रख सकता है़ मौके पर स्मारिका का भी विमोचन किया गया. अतिथि के रूप में बिहार विद्युत डिप्लोमा संघ के यूके चौधरी, अरुणेश कुमार सिंह, संस्थापक सदस्य के रूप में आरके सिंह व प्रवीण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़ मौके पर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें