22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट दर्द की शिकायत पर सदर अस्पताल में भर्ती युवक की मौत

गलत इलाज करने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा रांची : सदर अस्पताल में भर्ती लालपुर थाना क्षेत्र के लोहरा कोचा निवासी सूरज लोहरा (18 वर्ष) की सोमवार की शाम सात बजे इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों का अारोप था कि युवक का सही ढंग से इलाज नहीं हुआ, जिस कारण उसकी मौत […]

गलत इलाज करने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
रांची : सदर अस्पताल में भर्ती लालपुर थाना क्षेत्र के लोहरा कोचा निवासी सूरज लोहरा (18 वर्ष) की सोमवार की शाम सात बजे इलाज के दौरान मौत हो गयी.
परिजनों का अारोप था कि युवक का सही ढंग से इलाज नहीं हुआ, जिस कारण उसकी मौत हो गयी. शाम को युवक की मौत के बाद नर्स परिजनों से कहने लगी कि मरीज के पेट का अल्ट्रासाउंड कराना था, लेकिन परिजनों ने अल्ट्रासाउंड नहीं कराया. वहीं परिजन कह रहे थे कि डॉक्टरों ने परची पर लिख कर नहीं दिया कि अल्ट्रासाउंड कराना है. अब मौत के बाद कहा जा रहा है कि अल्ट्रासाउंड कराना था.
गौरतलब है लोहरा कोचा निवासी सूरज को उसके परिजनों ने पेट में दर्द की शिकायत पर रविवार की रात सदर अस्पताल में भरती कराया था. सोमवार की सुबह डॉक्टर उसे देखने आये और कुछ दवा देकर चले गये. दोपहर में काेई डॉक्टर उसे देखने नहीं अाया. इसी क्रम में सोमवार की शाम इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी.
सूरज की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अाधा घंटा तक चले हंगामा के बाद सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता, लोअर बाजार थाना प्रभारी सुमन कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर रहे सूरज के परिजनाें काे समझाया. सूरज के परिजनों ने पुलिस को लिख कर दिया है कि इस प्रकार की लापरवाही आगे न हो, इसलिए मामले की विभागीय जांच करायी जाये. परिजनों ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.
उनका कहना था कि जो चला गया, वह वापस नहीं आ सकता़ उन्होंने कहा कि वे लोग न ही प्राथमिकी दर्ज कराने चाहते हैं और न ही शव का पोस्टमार्टम. सिटी डीएसपी ने बताया कि परिजनों ने जो आवेदन दिया है, उसे सदर अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया जायेगा. अस्पताल प्रबंधन ही मामले की जांच करेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें