Advertisement
झारखंड राज्यसभा चुनाव 2018 : तीनों प्रत्याशियों ने ठोंके ताल, जीतेंगे मैदान
भाजपा में ही कार्यकर्ताओं का सम्मान : समीर उरांव रांची : राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी समीर उरांव ने कहा कि भाजपा में ही कार्यकर्ता का सम्मान है. एक जनजातीय परिवार का आदमी हूं. खेत-खलिहान में काम करता हूं. ऐसे कार्यकर्ता को भाजपा ने सम्मान दिया. ऐसा भाजपा में ही संभव है. भाजपा जन […]
भाजपा में ही कार्यकर्ताओं का सम्मान : समीर उरांव
रांची : राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी समीर उरांव ने कहा कि भाजपा में ही कार्यकर्ता का सम्मान है. एक जनजातीय परिवार का आदमी हूं. खेत-खलिहान में काम करता हूं. ऐसे कार्यकर्ता को भाजपा ने सम्मान दिया. ऐसा भाजपा में ही संभव है. भाजपा जन भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है.
केंद्र और राज्य में सरकार आगे बढ़ कर लोगों के लिए काम कर रही है. ऐसे में भाजपा के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है. केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में रघुवर दास की सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. भाजपा की नीतियों और सिद्धांत के प्रति सम्मान बढ़ा है. भाजपा में समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाता है. कार्यकर्ता भी पूरी ताकत से पार्टी और जनता की सेवा में लगे है़ं
सत्ता पक्ष के विधायक भी मेरे संपर्क में : धीरज साहू
रांची : विपक्ष से कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज साहू ने कहा है कि वह जीत के प्रति आश्वस्त है़ं विपक्ष एकजुट है. विपक्ष के सारे विधायक हमारे साथ हैं. पिछली बार जो कुछ हुआ, वैसा इस बार नहीं होगा. विपक्ष के सारे विधायकों से संपर्क किया हू़ं उन्होंने कहा कि आंकड़ा मेरे पक्ष में है़
केवल विपक्ष के ही विधायक नहीं, सत्ता पक्ष के विधायक भी मेरे संपर्क में हैं. हमें कई नये लोगों का समर्थन मिलेगा. मैं आसानी से चुनाव जीत रहा हू़ं सत्ता पक्ष को हार का मुंह देखना पड़ेगा. राज्यसभा में झारखंड का पक्ष मजबूती से रखूंगा. पहले भी राज्यसभा में झारखंड का प्रतिनिधित्व पूरी मजबूती के साथ किया है़
कुछ अनैतिक नहीं होगा भाजपा की साख कम नहीं होने दूंगा : सोंथालिया
रांची : भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप कुमार सोंथालिया ने कहा कि भाजपा के पास पूरा आंकड़ा है. इसके बाद ही पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास हो रहा है. देश उन्नति कर रहा है़ विधायक अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे. भाजपा दोनों सीट हर हाल में जीतेेगी. मैं आंकड़े का गणित नहीं जानता, मुझे पार्टी पर विश्वास है.
यह पूछे जाने पर कि आंकड़े कहां से आयेंगे, आप व्यवसायी हैं, इसलिए पार्टी ने टिकट दिया. श्री सोंथालिया ने कहा कि राज्य में हॉर्स ट्रेडिंग किसने किया है, सारे लोग जानते हैं. व्यवसाय में भी वही आगे बढ़ता है, जिसके पास ईमानदारी हो. चुनाव में ऐसा कुछ अनैतिक नहीं होगा, जिससे भाजपा की साख कम हो. देश में नरेंद्र मोदी और राज्य में रघुवर दास ने विकास का पताका फहराया है़
प्रत्याशियों के कौन-कौन प्रस्तावक बने
भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के प्रस्तावक- पहले सेट में
रघुवर दास, लुईस मरांडी, चंद्र प्रकाश चौधरी, रामचंद्र चंद्रवंशी, अमर कुमार बाउरी, रणधीर सिंह, सीपी सिंह, विकास कुमार मुंडा, भानु प्रताप शाही, रामकुमार पाहन
दूसरे सेट में प्रस्तावक
अनंत ओझा, राधाकृष्ण किशोर, राज पलिवार, विरंची नारायण, केदार हाजरा, निर्भय शाहबादी, अमित मंडल, जय प्रकाश वर्मा, विमला प्रधान
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सोंथालिया- पहले सेट में
योगेश्वर महतो बाटुल, मेनका सरदार, लक्ष्मण टुडू, सत्येंद्र नाथ तिवारी, शिवशंकर उरांव, जय प्रकाश भोक्ता, राज सिन्हा, जानकी प्रसाद यादव, नागेंद्र महतो, आलोक कुमार चौरसिया़
दूसरे सेट मेें
गीता कोड़ा, जीतू चरण राम, नवीन जायसवाल, नारायण दास, गंगोत्री कुजूर, हरे कृष्ण सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, राधाकृष्ण किशोर, विरंची नारायण, अनंत ओझा़
विपक्ष के धीरज साहू के प्रस्तावक ये बने : सेट – 1
आलमगीर आलम, सुखदेव भगत, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, कुणाल षाडंगी, जय प्रकाश भाई पटेल, जोबा मांझी, मनोज कुमार यादव, इरफान अंसारी, देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, नलिन सोरेन
दूसरे सेट के प्रस्तावक
हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन, जगन्नाथ महतो, दीपक बिरुआ, दशरथ गगराई, अमित कुमार, चमरा लिंडा, शशि भूषण समद, स्टीफन मरांडी, रवींद्र नाथ महतो
सोंथालिया सबसे अमीर और समीर सबसे गरीब प्रत्याशी
रांची : राज्यसभा चुनाव में परचा दाखिल करने वाले भाजपा के प्रत्याशी ही सबसे अमीर और सबसे गरीब हैं. कांग्रेस प्रत्याशी धीरज साहू संपत्ति के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनके पास कुल 15.75 करोड़ रुपये की संपत्ति है. भाजपा के सबसे अमीर प्रत्याशी प्रदीप सोंथालिया के पास कांग्रेस के प्रत्याशी श्री साहू से 12.51 करोड़ रुपये अधिक है.
भाजपा के समीर उरांव और कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वहीं, प्रदीप सोंथालिया के खिलाफ एक मामला न्यायालय में विचाराधीन है. प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला विचाराधीन है. हालांकि, हाइकोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा रखी है. प्रदीप सोंथालिया पर बैंकों का 10.64 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. उनकी पत्नी पर 9.15 करोड़ रुपये का कर्ज है. किसी भी प्रत्याशी पर सरकारी संस्थाओं का कोई बकाया नहीं है.
धीरज साहू के पास 15.75 करोड़ रुपये की संपत्ति
रांची : राज्यसभा चुनाव में यूपीए के प्रत्याशी धीरज साहू के पास कुल 15.74 करोड़ की संपत्ति है और 2.16 करोड़ रुपये का कर्ज है. 2016-17 में धीरज साहू की आमदनी करीब एक करोड़ 47 हजार रुपये हुई. वहीं पत्नी की आमदनी शून्य. राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किये गये संपत्ति के ब्योरे में इस बात का उल्लेख किया गया है. बीए (ऑनर्स) धीरज साहू के पास अपने नाम पर 9.67 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.
पत्नी के पास 1.06 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. संयुक्त परिवार की चल संपत्ति में धीरज साहू का हिस्सा 3.46 करोड़ रुपये का है. धीरज साहू के नाम पर आइसीआइसीअाइ से 94.31 लाख रुपये का होम लोन है. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू कार के लिए आइसीआइसीअाइ बैंक से ही 40.54 लाख रुपये लोन लिया है. धीरज साहू ने रांची विवि के मारवाड़ी कॉलेज से 1979 में बीए की डिग्री हासिल की थी. इनके ऊपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement