20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : आदिवासी आक्रोश महारैली आज, कुरमी तेली को ST बनाने का होगा विरोध,ये होंगे शामिल, बड़े वाहन लेकर न निकलें

रांची : कुरमी व तेली को आदिवासी का दर्जा दिये जाने की मांग के खिलाफ जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के अाह्वान पर 10 मार्च को हरमू मैदान में आयोजित आदिवासी आक्रोश महारैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ महारैली दोपहर 12 बजे शुरू होगी़ जयस के झारखंड प्रभारी संजय पहान ने आयोजन स्थल […]

रांची : कुरमी व तेली को आदिवासी का दर्जा दिये जाने की मांग के खिलाफ जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के अाह्वान पर 10 मार्च को हरमू मैदान में आयोजित आदिवासी आक्रोश महारैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ महारैली दोपहर 12 बजे शुरू होगी़ जयस के झारखंड प्रभारी संजय पहान ने आयोजन स्थल हरमू मैदान में कहा कि जब तक कुरमी, तेली को एसटी बनाने की विधायकों की अनुशंसा निरस्त नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा़

टीएससी में सिर्फ आदिवासी को सदस्य बनाने का प्रावधान है इसलिए सीएम इसके अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे़ं सरना धर्म को संवैधानिक मान्यता दी जाये, इसे जनगणना कॉलम में शामिल किया जाये व सरना न्यास बोर्ड का गठन हो़ पांचवीं अनुसूची के प्रावधान व समता जजमेंट के अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों में खनन पट्टा सिर्फ आदिवासियों को दिया जाये.

300 वोलेंटियर्स होंगे तैनात

श्री पहान ने कहा कि महारैली में बड़ी संख्या में लोग शांतिपूर्ण व अनुशासित तरीके से शामिल होंगे़ महारैली स्थल तक पहुंचने का रूट निर्धारित किया गया है़

दूसरे जिलों से आनेवाले लोग रिंग रोड का उपयोग करेंगे़ रातू रोड की ओर से आने वालों के लिए हरमू के पटेल मैदान, कटहल मोड़, खूंटी व बुंडू की ओर से आनेवाले वाहनों के लिए जतरा मैदान टोंगरी टोली हरमू, साथ ही हरमू पेट्रोल पंप के पीछे का मैदान पड़ाव स्थल बनाया गया है़ ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाओं के लिए 300 वोलेंटियर्स नियुक्त किये गये हैं, जो सरना टी शर्ट पहने कार्तिक उरांव चौक से बिरसा चौक तक मौजूद रहेंगे़

ये होंगे शामिल

इस महारैली में अलग-अलग 10 राज्यों के जयस प्रभारी, झारखंड के 32 जनजातीय परंपरागत रूढ़िवादी स्वशासन व्यवस्था के अगुआ के साथ 50 से अधिक आदिवासी संगठनों के प्रमुख, ग्राम सभा प्रतिनिधि आदि शामिल रहेंगे़ शुक्रवार को कार्यक्रम में आदिवासी जन परिषद के प्रेमशाही मुंडा, आदिवासी सेना के शिवा कच्छप,आदिवासी छात्र संघ के सुशील उरांव, केंद्रीय सरना समिति के अजय तिर्की, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा मुड़मा के ऐतो उरांव, चंपा उरांव, नारायण उरांव, संदीप तिर्की, सुनील हेम्ब्रम, अनिल तिग्गा, शाशिकांत उरांव, नवनीत उरांव, सोनू खलखो, संतोष तिर्की, कजरु मुंडा, कुंदरसी मुंडा, वासुदेव व अन्य मौजूद थे़

हरमू मैदान में रैली को लेकर पुलिस ने की सुरक्षा की तैयारी

रांची. हरमू मैदान में शनिवार को आदिवासियों की आक्रोश महारैली को लेकर शुक्रवार को सिटी एसपी अमन कुमार ने पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. रैली को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती का निर्णय लिया गया. थानेदारों को निर्देश दिया गया कि वे सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या न हो. कानून हाथ में लेने वालों से सख्ती से निबटने और विधिपूर्वक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. रैली के दौरान विभिन्न मार्गों में भी पुलिस बल तैनात रहेगी.

1100 फोर्स की रहेगी तैनात

आक्रोश रैली और शिक्षा मंत्री का आवास घेराव के दौरान होनेवाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. सुरक्षा व्यवस्था में 1100 पुलिस के जवान लगाये गये हैं. इसके अलावा छह डीएसपी, क्यूआरटी के अलावा अतिरिक्त पुलिस अफसरों की तैनाती की गयी है.

बड़े वाहनों की आज शहर में नो इंट्री जरूरी हो, तभी वाहन लेकर निकलें

रांची : आदिवासी संगठनों की हरमू मैदान में आयोजित आक्राेश रैली और पारा शिक्षकों का शिक्षा मंत्री आवास के घेराव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

सभी बड़े वाहन रिंग रोड होकर धुर्वा तथा कटहल मोड़ व अरगोड़ा होते हुए हरमू मैदान पहुंचेंगे़ धुर्वा आनेवाले वाहनों की पार्किंग जगन्नाथपुर थाना के पीछे वाले मैदान में होगी. हरमू मैदान आनेवाले वाहनाें के लिए पटेल मैदान में पार्किंग रहेगी. ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने बताया कि हर चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जायेगी़ इधर जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेवजह वाहन लेकर घर से न निकले़ं

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel