Advertisement
झारखंड : रातू रोड के बिड़ला मैदान के पास हेलमेट पहने अपराधियों ने बिल्डर पर चलायी गोलियां, बाल-बाल बचे
रांची : रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर- एक बिड़ला मैदान के पास हेलमेट पहने दो अपराधियों ने बिल्डर दीपक पाठक पर फायरिंग की. दीपक पाठक की किस्मत अच्छी थी कि गोली उन्हें न लग कर उनकी कार (जेएच 01सीसी-2688) के शीशे में जा लगी. इस घटना मेें वह बाल-बाल बच गये़ इधर, फायरिंग के […]
रांची : रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर- एक बिड़ला मैदान के पास हेलमेट पहने दो अपराधियों ने बिल्डर दीपक पाठक पर फायरिंग की. दीपक पाठक की किस्मत अच्छी थी कि गोली उन्हें न लग कर उनकी कार (जेएच 01सीसी-2688) के शीशे में जा लगी.
इस घटना मेें वह बाल-बाल बच गये़ इधर, फायरिंग के बाद दीपक पाठक अपराधियों को पकड़ने के लिए कुछ दूर तक उनके पीछे भी गये, लेकिन दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. दीपक पाठक सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम के रहनेवाले है़ं
इधर, इस संबंध में दीपक पाठक के बयान पर सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह व सुखदेवनगर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की़बिल्डर को कार का शीशा नीचे करने को कहा, फिर चला दी गोलियां, कार के शीशे में लगी गोलियां बेटे के बर्थ डे का सामान लेने के लिए बिड़ला मैदान के पास रुके थे बिल्डर दीपक पाठक ने बताया के कांके रोड में उनका ऑफिस है. वह रातू रोड जाम होने के कारण प्रत्येक दिन बिड़ला मैदान होकर ही मधुकम जाते है़ं मंगलवार को उनके तीन वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार पाठक का बर्थ डे था.
इसीलिए वह कुछ सामान लेने के लिए बिड़ला मैदान स्थित एक दुकान के पास रुके थे. इसी दौरान हेलमेट पहना एक अपराधी उनकी कार के पास आया और शीशा नीचे करने काे कहा. दीपक पाठक ने उसके हाथ में रिवाल्वर देखा, तो वह कार से उतरने लगे. इसी बीच उस अपराधी ने उन पर दो गोलियां चला दी, लेकिन दोनों गोली उनकी कार के शीशे में जा लगी.
पिठोरिया की जमीन को लेकर है विवाद
पिठोरिया के डिफेंस कॉलोनी में जमीन को लेकर दीपक पाठक का 60 दिन पहले विवाद हुआ था़ उसके बाद उस फौजी ने दीपक पाठक को धमकी दी थी कि उसे जमीन नहीं मिली, तो वह कुछ भी कर गुजरेगा. श्री पाठक ने बताया कि हो सकता है कि उस फौजी ने ही गोली चलवायी हो़ उन्होंने बताया कि आर्म्स लाइसेंस के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले आवदेन दिया है, लेकिन अभी तक लाइसेंस नहीं मिला है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement