रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि अब तक धान खरीद की स्थिति पिछले साल की तुलना में संतोषजनक है. सिर्फ संताल परगना में खरीद की रफ्तार धीमी है. पूरे राज्य में 74,74,668 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जबकि अभी तक 11,97,013 क्विंटल धान की खरीद हुई है. 1,09,504 किसानों में से 25,511 किसान धान बेचने आये हैं. मंत्री ने बताया कि पहली बार किसानों को बाजार में भी 1500 रुपये क्विंटल या इससे अधिक का रेट मिल रहा है. सरकार उन्हें 1700 रुपये का रेट दे रही है.
Advertisement
संताल में धान खरीद की रफ्तार धीमी, मंत्री पांच मार्च से दौरे पर
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि अब तक धान खरीद की स्थिति पिछले साल की तुलना में संतोषजनक है. सिर्फ संताल परगना में खरीद की रफ्तार धीमी है. पूरे राज्य में 74,74,668 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जबकि अभी तक 11,97,013 क्विंटल धान की खरीद हुई है. 1,09,504 […]
मंत्री ने बताया कि धान खरीद को लेकर शिकायतें भी मिल रही हैं. अभी गोदाम की भी समस्या नहीं है. बड़ी समस्या किसानों के भुगतान की सुनने को मिल रही है. एक-डेढ़ माह तक किसानों को भुगतान नहीं हो रहा है. इससे किसान प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में सरकार के पास धान बेचने के लिए नहीं आ रहे हैं. मंत्री ने बताया कि पिछली बार 97 करोड़ का भुगतान कराया गया है. इस बार भी किसानों के भुगतान में विलंब नहीं करने का निर्देश दिया गया है. वह शनिवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
सरयू राय एक जिले में एक दिन व एक रात रहेंगे
धान खरीद सहित सारे मुद्दे पर जानकारी लेंगे
क्या मिल रही है शिकायत
मंत्री ने कहा कि यह शिकायत मिल रही है कि 35 किलो अनाज देने के बजाय दो-तीन किलो कम दिया जा रहा है. समय से दुकानों में माल भी नहीं पहुंच रहा है. नेटवर्क की भी समस्या है. नया राशन कार्ड बनने की रफ्तार धीमी है. लोगों की शिकायत है कि अर्हता होने के बावजूद उनके राशन कार्ड रद्द कर दिये गये थे. कुल 11.30 लाख राशन कार्ड रद्द हुए थे. मंत्री ने राशन कार्ड रद्द करने का ब्योरा मांगा है. मंत्री ने कहा कि अभी भी विभाग में मैन पावर कम है. जिला प्रशासन के भरोसे काम चल रहा है.
पांच मार्च से एक अप्रैल तक दौरा
मंत्री श्री राय पांच मार्च से दौरे पर निकलेंगे. इस दौरान वह अलग-अलग जिले में जाकर धान खरीद से लेकर राशन व्यवस्था की पूरी जानकारी लेंगे. एक जिले में एक दिन व रात रहेंगे. पांच से नौ मार्च तक संताल परगना के जिलों में जायेंगे. 12 से 16 मार्च तक कोलहान व पलामू प्रमंडल, 19 से 23 मार्च तक उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिलों व 26 मार्च से एक अप्रैल तक दक्षिणी छोटानागपुर के जिलों में जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement