24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पूर्वी क्षेत्र के पांच राज्यों में निवेश की अपार संभावनाएं : सरयू राय

कोलकाता में इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आयोजित किया इंवेस्ट इन ईस्ट विषयक सेमिनार रांची : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि कोयले के मामले में क्लीन टेक्नोलॉजी का विकास हो चुका है. चीन और अमेरिका जैसे देश इस तकनीक का उपयोग कर रहे हैं. इस […]

कोलकाता में इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आयोजित किया इंवेस्ट इन ईस्ट विषयक सेमिनार
रांची : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि कोयले के मामले में क्लीन टेक्नोलॉजी का विकास हो चुका है. चीन और अमेरिका जैसे देश इस तकनीक का उपयोग कर रहे हैं. इस तकनीक से कोयले को दूसरे रूप में बदल कर ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इससे खनन और ट्रांसपोर्टेशन करने की जरूरत नहीं पड़ती. पर्यावरण को होने वाली क्षति भी रुक सकती है. श्री राय शुक्रवार को कोलकाता में इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित इंवेस्ट इन ईस्ट सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
श्री राय ने कहा कि सरकार को क्लीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र के पांच राज्यों में देश का 70 फीसदी खनिज संसाधन और 80 प्रतिशत कोयला उपलब्ध है. बंगाल, बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. इन पांच राज्यों में खनिज आधारित उद्योगों से पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंचता है.
खनन क्षेत्र में विकसित की गयी क्लीन टेक्नोलॉजी अपना कर प्रदूषण मुक्त विकास की कल्पना साकार की जा सकती है. श्री राय ने कहा कि हल्दिया और पारादीप बंदरगाह को विकसित कर पूर्वी क्षेत्र में विकास की गति बढ़ायी जा सकती है. केंद्र सरकार इन राज्यों में सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देते हुए बंदरगाहों के विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण करे, तो देश के पूर्वी राज्यों को भी दक्षिण और पश्चिम के राज्यों की तरह उन्नत बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें