Advertisement
झारखंड : स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़ा कदम, इटकी मेडिको सिटी के लिए 4 कंपनियां आयीं आगे….जानें क्या होंगे फायदे
राजधानी में पूर्वी भारत का मेडिकल एजुकेशन हब बनाने की तैयारी रांची : स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इटकी में बननेवाले मेडिको सिटी में के लिए देश की चार कंपनियों ने निविदा डाली है. इसमें मोहाली की कंपनी यूनिवर्सल एजुकेशन सोसायटी, अलवर की कंपनी सनराइज इंटीग्रेटेड एजुकेशनल ट्रस्ट,केरल की कंपनी मेडिट्रिना […]
राजधानी में पूर्वी भारत का मेडिकल एजुकेशन हब बनाने की तैयारी
रांची : स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इटकी में बननेवाले मेडिको सिटी में के लिए देश की चार कंपनियों ने निविदा डाली है. इसमें मोहाली की कंपनी यूनिवर्सल एजुकेशन सोसायटी, अलवर की कंपनी सनराइज इंटीग्रेटेड एजुकेशनल ट्रस्ट,केरल की कंपनी मेडिट्रिना हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड और बेंगलुरु की कंपनी मोहम इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.
यूनिवर्सल एजुकेशन सोसायटी और सनराइज इंटीग्रेटेड एजुकेशनल ट्रस्ट ने मेडिकल एजुकेशन हब के लिए निविदा डाली है. वहीं, मेडिट्रिना हॉस्पिटल प्रालि, मोहम इंफो सोल्यूशन प्रालि, सनराइज इटीग्रेटेड एजुकेशनल ट्रस्ट व यूनिवर्सल एजुकेशन सोसायटी ने सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के लिए निविदा डाली गयी है. मेडिको सिटी के अन्य हिस्सों के लिए किसी कंपनी ने निविदा नहीं डाली, जिसकी वजह से उक्त कंपनियों के साथ प्री बिड मीटिंग होनेवाली है. यह मीटिंग दिल्ली स्थित झारखंड भवन में 15 फरवरी को होगी, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी करेंगे.
विभाग उपलब्ध करायेगा जमीन, कंपनियां लगायेंगी पैसा
मेडिको सिटी 70 एकड़ में डेवलप की जायेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जमीन उपलब्ध करायेगा, जबकि पूंजी निवेश निजी कंपनियों को करना होगा. यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप(पीपीपी) मोड में इसे विकसित किया जायेगा. बदले में सरकार 30 प्रतिशत मरीजों का इलाज अपने निर्धारित दरों पर करायेगी. वहीं, मेडिकल में दाखिले के दौरान भी 30 प्रतिशत सीटें राज्य सरकार अपने लिए आरक्षित करायेगी. मेडिको सिटी विकसित करने के लिए विभाग ने अंतरराष्ट्रीय कंपनी अर्नेस्ट एंड यंग को कंसलटेंट बनाया है.
क्या-क्या बनेगा
1.लॉट ए-26.11 एकड़ : मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
100 सीट एवं 500 बेड का मल्टी स्पेशियालिटी अस्पताल होगा 30 प्रतिशत बेड झारखंड सरकार द्वारा चयनित मरीजों के इलाज में रिम्बर्स होगा अन्य मरीजों को इलाज में बाजार दर के हिसाब से सेवा मिलेगी एडमिशन का 30 प्रतिशत सीट स्टेट कोटा के लिए आरक्षित होगा छह वर्षों तक सरकार राजस्व का पांच प्रतिशत लेगी और इसके बाद 10 प्रतिशत लेगी
2.लॉट बी1 -20 एकड़ : मेडिकल एजुकेशन हब
नर्सिंग कॉलेज(बीएससी नर्सिंग-100 सीट,एएनएम-30 सीट,जीएनएम-40 सीट, एमएससी नर्सिंग) फार्मास्यूटिकल कॉलेज(बी.फार्मा-60 सीट, एम. फार्मा-30 सीट) पारामेडिकल कॉलेज(डीएमएलटी, डीएमआरटी, डीसीसीटी, डीपीटी, डीआइपी आइसीयू टेक, डीआइपी इमरजेंसी एंड फस्र्ट एड, ओटी टेक, डीआइपी डायलिसिस टेक) 30 प्रतिशत सीट स्टेट कोटा के लिए आरक्षित होगा
3.लॉट बी2-15 एकड़ : सुपर स्पेशियालिटी सेंटर अॉफ एक्सीलेंस फॉर एनसीडी
कार्डियिक-100 बेड डायबिटिक सेंटर-30 बेड सेंटर फॉर क्रॉनिक रेस्पायरेटरी डिजीज-50 बेड ड्रग रिहैब-30 बेड 30 प्रतिशत बेड झारखंड के मरीजों के लिए आरक्षित होगा.
4.लॉट डी-1-6.4 एकड़ : आयुष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
50 सीट और 100 बेड का होगा. 30 प्रतिशत सीट स्टेट कोटा के लिए आरक्षित होगा 30 प्रतिशत बेड भी झारखंड के मरीजों के लिए आरक्षित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement