खुशखबरी. न्यूयॉर्क की तर्ज पर किया जायेगा निर्माण, तैयारी शुरू
Advertisement
एक अप्रैल से टाइम्स स्क्वायर जैसा लगेगा माेरहाबादी मैदान
खुशखबरी. न्यूयॉर्क की तर्ज पर किया जायेगा निर्माण, तैयारी शुरू 22 करोड़ की लागत से हो रहा है फेज-वन का काम रांची : एक अप्रैल से मोरहाबादी मैदान में न्यूयॉर्क की तर्ज पर टाइम्स स्क्वायर शुरू हो जायेगा. इसको लेकर एलइडी स्क्रीन लगाने का काम शुरू हो गया है. कुल 14 एलइडी स्क्रीन लगाये जायेंगे. […]
22 करोड़ की लागत से हो रहा है फेज-वन का काम
रांची : एक अप्रैल से मोरहाबादी मैदान में न्यूयॉर्क की तर्ज पर टाइम्स स्क्वायर शुरू हो जायेगा. इसको लेकर एलइडी स्क्रीन लगाने का काम शुरू हो गया है. कुल 14 एलइडी स्क्रीन लगाये जायेंगे. तीन स्क्रीन स्टेडियम के ऊपर लगेंगे व 11 स्क्रीन मोरहाबादी मुख्य मैदान के किनारे-किनारे लगाये जायेंगे. एक हाइमास्ट लाइट भी लगायी जायेगी. यह काम दिल्ली की कंपनी हाइटेक अॉडियो विजुअल कर रही है. सिंगापुर की कंपनी मैनहर्ट ने इसका डिजाइन तैयार किया है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्थल निरीक्षण कर टाइम्स स्क्वायर बनाने का निर्देश दिया था.
कर सकते हैं छोटे समारोह का आयोजन
मैदान के स्टेज को इस ढंग से डिजाइन किया जायेगा कि कोई यदि चाहे, तो अपना जन्मदिन या सालगिरह स्टेज पर मना सकता है. चारों तरफ लगे एलइडी स्क्रीन पर इसका प्रसारण किया जायेगा. इसके लिए शुल्क लगेगा. मैदान के चारों तरफ 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे.आम दिनों में एलइडी स्क्रीन पर विभिन्न कंपनियों के विज्ञापन आते रहेंगे, ताकि इससे रख-रखाव का खर्च मेंटेन हो सके. इसके अलावा प्राय: हर दिन स्थानीय कलाकार भी यहां अपनी कला का प्रदर्शन करते रहेंगे. संगीत, नाटक, नृत्य जैसे कार्यक्रम होते रहेंगे. रॉक बैंड जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन होता रहेगा, ताकि शाम में यहां आकर लोग मनोरंजन कर सकें.
14 एलइडी स्क्रीन लगाये जायेंगे, कंट्रोल रूम बना
मार्च के बाद फेज-1 का काम पूरा होगा
बताया गया कि 22 करोड़ की लागत से मार्च के बाद फेज-1 का काम पूरा हो जायेगा. नगर विकास की कंपनी जुडको इसकी मॉनीटरिंग कर रही है. फेज -1 के बाद इसे रांची नगर निगम को सौंप दिया जायेगा. इसके बाद फेज-2 का काम शुरू होगा. फेज-2 के तहत दादा-दादी पार्क के किनारे 150 दुकानों का निर्माण किया जायेगा, जहां फूड लाउंज व हस्तशिल्प के उत्पाद रहेंगे. इसके अलावा जॉगिंग ट्रैक व लैंड स्केपिंग के काम होंगे.
क्या-क्या काम होना है : मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ 10 गुना छह मीटर के 11 एलइडी स्क्रीन लगाये जायेंगे. इसमें से दो एलइडी स्क्रीन वर्तमान स्टेज के पीछे लगाये जायेंगे. वहीं तीन एलइडी स्क्रीन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के ऊपर स्टेज की विपरीत दिशा में लगाये जायेंगे. तीन स्क्रीन दाहिनी तरफ व चार स्क्रीन बायीं तरफ लगाये जायेंगे. इसके अलावा छह हजार वाट के 14 साउंड सिस्टम लगाये जायेंगे. मोरहाबादी के चारों तरफ स्थायी रूप से रंगीन लाइट लगायी जायेगी.
दादा-दादी पार्क के समीप कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से स्क्रीन, साउंड व लाइट की मॉनिटरिंग होगी. इसके ठीक बगल में ट्रांसफार्मर व डीजी सेट लगाये जा रहे हैं. यहां पर खासतौर पर बोबो लाइटिंग की जा रही है, जिसमें लाइट के जरिये तस्वीर दिखेगी. तीन स्थानों पर पार्किंग की सुविधा भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement