स्किल समिट. नियुक्ति की जानकारी के लिए किया जा रहा फोन
विभाग ने 29 जनवरी तक मोबाइल नंबर अपडेट करने का दिया था निर्देश
26,674 अभ्यर्थियों को रोजगार देने का सरकार ने किया है दावा
रांची स्किल समिट 2018 में जिन अभ्यर्थियों को राेजगार दिया गया, उनमें से सात हजार अभ्यर्थियों का मोबाइल नंबर काम नहीं कर रहा है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने 29 जनवरी तक काम नहीं करनेवाले मोबाइल नंबर को अपडेट करने का निर्देश दिया था.
झारखंड स्किल मिशन सोसाइटी द्वारा अभ्यर्थियों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. वैसे अभ्यर्थी जिनका मोबाइल बंद बताया रहा है, उन्हें दिन में अलग-अलग समय में फोन किया जा रहा है. अभ्यर्थियों से संपर्क करने के लिए डोरंडा कॉलेज में कॉल सेंटर भी बनाया गया है.
अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देनेवाले संस्थान को भी अभ्यर्थियों से संपर्क करने को कहा गया है. प्रशिक्षण देनेवाले संस्थान अभ्यर्थियों का मोबाइल नंबर अपडेट कर विभाग को उपलब्ध करा रहे हैं. जिन अभ्यर्थियों का मोबाइल काम नहीं कर रहा है, उन्हें ऑफर लेटर देनेवाली कंपनी से भी कॉल सेंटर के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है. कंपनी से यह पूछा जा रहा है कि जिन अभ्यर्थियों को उनकी ओर से ऑफर लेटर दिया गया है, उनमें से कितने अभ्यर्थियों ने योगदान दिया है.
योगदान देनेवाले अभ्यर्थियों की जानकारी ली जा रही है. जिन अभ्यर्थियों का ऑफर लेटर प्रशिक्षण देनेवाली संस्था या उनके शिक्षण संस्थान में है, उन संस्थानों को अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द ऑफर लेटर देने काे कहा गया है.
ऐसे किया जा रहा संपर्क
विभाग ने सबसे पहले कॉल सेंटर से फोन कर अभ्यर्थियों से संपर्क करने का प्रयास किया. जिन अभ्यर्थियों से संपर्क नहीं हो पाया, उनसे अब प्रशिक्षण देनेवाली संस्थान के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है.
इसके अलावा नियुक्ति देनेवाली कंपनी को फोन कर योगदान देनेवाले अभ्यर्थियों की जानकारी ली जा रही है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थियों द्वारा मोबाइल नंबर बदल लिये जाने या फिर प्रशिक्षण या प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान गलत नंबर देने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
पांच हजार मोबाइल नंबर हुए अपडेट
29 जनवरी से पहले तक लगभग 12 हजार अभ्यर्थियों का मोबाइल नंबर काम नहीं कर रहा था. विभाग के निर्देश के बाद अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देनेवाले संस्थानों ने लगभग पांच हजार मोबाइल नंबर अपडेट कर विभाग को उपलब्ध कराया है. अभ्यर्थियों का पुराना नंबर हटा कर नया नंबर अपडेट किया जा रहा है.