30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड :परीक्षा के बाद वापस ली जायेगी किताब

रांची : वार्षिक परीक्षा के बाद सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों से किताब वापस ली जायेगी. बेहतर स्थिति वाले पुस्तक अगले सत्र में बच्चों को दी जायेगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने शुक्रवार को डीइओ-डीएसइ के साथ हुई वीडियो-कांफ्रेसिंग में यह निर्देश दिया. […]

रांची : वार्षिक परीक्षा के बाद सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों से किताब वापस ली जायेगी. बेहतर स्थिति वाले पुस्तक अगले सत्र में बच्चों को दी जायेगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने शुक्रवार को डीइओ-डीएसइ के साथ हुई वीडियो-कांफ्रेसिंग में यह निर्देश दिया. बच्चों से किताब वापस लेने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के शिक्षकों को दी गयी. इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. विभागीय सचिव ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की.
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे मान्यता के लिए आवेदन देनेवाले सभी स्कूल के बच्चों को परीक्षा में शामिल करना सुनिश्चित करें. इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सोमवार तक फिर से विद्यार्थियों की संख्या जांच करने को कहा गया. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में संबंधित विद्यालय के शिक्षक अपने विद्यालय में वीक्षण कार्य नहीं करेंगे. शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी नहीं करेंगे. मूल्यांकन केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया जल्द पूरा करने को कहा गया. इसके लिए जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में केंद्र निर्धारण समिति बनायी गयी है.
सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी करने को कहा गया. उल्लेखनीय है कि कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जिलों को उपलब्ध कराया जायेगा. परीक्षा जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के देखरेख में होगी. डीइओ-डीएसइ को निर्देश दिया गया कि अगर किसी कर्मचारी पर किसी प्रकार की गड़बड़ी की आरोप है, तो उसकी जांच कर जल्द कार्रवाई करें.
जैक ने जारी किया मॉडल प्रश्न पत्र
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व हिंदी विषय का मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें