30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी ने कहर बरपाया, कई घरों के छप्पर उड़े

-कई घरों के एसबेस्टस उड़े -बारिश की भेंट चढ़े चावल व धन पिठोरियाः शनिवार की शाम आयी आंधी से राढ़हा पंचायत के सुतियाम्बे जारा निवासी संजय टोप्पो, प्रकाश उरांव व बिनोद उरांव के घर का एसबेस्टस उड़ कर सौ मीटर दूर जा गिरा. वहीं बारिश से घर में रखा चावल व धान बरबाद हो गया. […]

-कई घरों के एसबेस्टस उड़े

-बारिश की भेंट चढ़े चावल व धन

पिठोरियाः शनिवार की शाम आयी आंधी से राढ़हा पंचायत के सुतियाम्बे जारा निवासी संजय टोप्पो, प्रकाश उरांव व बिनोद उरांव के घर का एसबेस्टस उड़ कर सौ मीटर दूर जा गिरा. वहीं बारिश से घर में रखा चावल व धान बरबाद हो गया. आंधी से क्षेत्र में कई घरों पर पेड़ गिरने की भी सूचना है. आंधी से जिन लोगों के घर तबाह हो गये है, उनके समक्ष सिर छिपाने की जगह नहीं है. इधर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है.

इटकी. शनिवार को आयी आंधी से बारीडीह निवासी सहामत अंसारी, तरगड़ी निवासी रंथू मुंडा व कुरगी निवासी प्रदीप ठाकुर के घर का एसबेस्टस उड़ गया. इसके अलावे कई घरों को नुकसान पहुंचा. आजसू नेता राजकुमार तिर्की व मुखिया रमेश महली ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.

पिस्कानगड़ी. आंधी व बारिश से नगड़ी समेत आसपास के इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा है. आंधी से प्रेमनगर निवासी श्रवण महतो की दुकान का एसबेस्टस उड़ गया. वहीं पेड़ गिरने से देवरी निवासी जयंत केसरी व पोखरटोली निवासी रामकिशोर ठाकुर का घर क्षतिग्रस्त हो गया. देवरी निवासी परवेज अंसारी, रमजान अंसारी व हाफिज अखलद के घर का छप्पर भी आंधी में उड़ गया.

बुढ़मू. शनिवार को आयी आंधी से प्रखंड के बेतांगी, लावागड़ा, गेसवे व गुतरू गांव में काफी नुकसान पहुंचा है. दर्जनों पेड़ व बिजली के पोल धराशायी हो गये. आंधी से आम की फसल को भी बहुत नुकसान पहुंचा है. बेतांगी निवासी धनेश्वर महतो के घर पर पेड़ गिरने से उसके नीचे दब कर चार बकरियों की मौत हो गयी.

चान्हो़ शनिवार की शाम आयी आंधी-तूफान से चान्हो प्रखंड के बेयासी पंचायत में काफी तबाही हुई है. कई घरों के एसबेस्टस आंधी से उड़ गये. इधर, सोनचीपी गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पेड़ गिरने से शौचालय की दीवार व छत क्षतिग्रस्त हो गया. बारिश से ईंट भट्ठा में तैयार कच्ची ईंटों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

बेड़ो. शनिवार देर रात आयी आंधी से करांजी व खुखरा गांव में कई घरों के छप्पर उड़ गये. घर का छप्पर उड़ जाने से करांजी निवासी संजय गोप, टीना भगताइन व बेरोनिका केरकेट्टा, खुखरा गांव निवासी रामचंद्र साहू परेशान हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें