Advertisement
झारखंड : मुरहू में अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली, मृत समझकर हुए फरार
खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति पंचायत के मुखिया दशाय मुंडा को रविवार की रात अपराधियों ने गोली मार दी. परिजन गंभीरावस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी ले गये. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक उनकी स्थिति गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, मुखिया दशाय […]
खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति पंचायत के मुखिया दशाय मुंडा को रविवार की रात अपराधियों ने गोली मार दी. परिजन गंभीरावस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी ले गये.
चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक उनकी स्थिति गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, मुखिया दशाय मुंडा रात करीब नौ बजे घर में आग ताप रहे थे. इसी दौरान कुछ हथियारबंद अपराधी पहुंचे. किसी बात को लेकर अपराधियों और मुखिया के बीच नोक-झोंक हुई. इसी क्रम में एक अपराधी ने दशाय मुंडा के पेट और जांघ में गोली मार दी. थोड़ी देर बाद उन्हें मृत समझकर सभी फरार हो गये. अपराधियों ने मुखिया को गोली क्यों मारी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. घटना की पुष्टि एसपी अश्विनी सिन्हा ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement