रांची : पंजाबी हिंदू बिरादरी का द्वितीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन रविवार को है. पंजाबी हिंदू बिरादरी भवन लाला लाजपत राय पथ में होनेवाले इस सम्मेलन का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे. इसी दिन लाला लाजपत राय की जयंती पर मेन रोड स्थित लाला लाजपत राय चौक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा.
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार कक्कड़, छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष अरुण लूथरा, सी अग्रवाल, सतीश भुटानी, विकास मोदी के अलावा सूरत, जबलपुर, जमशेदपुर,रामगढ़ सहित अन्य जगहों के प्रतिनिधि आयेंगे. प्रवक्ता अरुण चावला ने कहा कि इसके लिए पहले से निबंधन कार्य चल रहा था. रविवार को भी भी निबंधन होगा. निबंधित जोड़ों के बारे में सभी जानकारी एलइडी स्क्रीन पर दी जायेगी. अध्यक्ष राजेश खन्ना, सुधीर उग्गल, रणदीप आनंद, अशोक मिनोचा, अशोक माकन, मदन सेन कुजारा, ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.