विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान व वाणिज्य विषय पर लगायी गयी प्रदर्शनी
Advertisement
बच्चों के विकास के लिए विज्ञान जरूरी : डीसी
विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान व वाणिज्य विषय पर लगायी गयी प्रदर्शनी रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि आज विज्ञान का युग है. ऐसे में बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए उनके जीवन में विज्ञान का होना अति आवश्यक है. आज की युवा पीढ़ियों के द्वारा ही नये-नये अविष्काओं को जमीन पर उतारा जा […]
रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि आज विज्ञान का युग है. ऐसे में बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए उनके जीवन में विज्ञान का होना अति आवश्यक है. आज की युवा पीढ़ियों के द्वारा ही नये-नये अविष्काओं को जमीन पर उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि डीएवी के बच्चे संस्कारी के साथ ही प्रतिभाशाली भी हैं. कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में वे नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. श्री कुमार शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शन के मौके पर बोल रहे थे. वह यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने प्रदर्शनी की सराहनाा भी की.
मौके पर विज्ञान, साहित्य, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य विषय पर प्रदर्शनी लगायी गयी. विद्यालय के बच्चों ने आज के जीवन से संबंधित उपयोगी वस्तुओं का मॉडल बना कर प्रदर्शनी में रखा. उन्होंने विभिन्न विषयों में लगभग 800 से अधिक मॉडल लगाये. मौके पर स्कूल के प्राचार्य एमके सिन्हा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि इन बच्चों में भरपूर ऊर्जा, क्षमता व नयी सोच है. इन्हें केवल सही मार्ग दर्शन व प्रेरणा की जरूरत है. इस अवसर पर डीएवी बरियातू के प्राचार्य वीके सिंह, डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य एसके सिन्हा, डीएवी गुमला के प्राचार्य डीके महतो व डीएवी कॉलेज प्रबंधन कमेटी दिल्ली के सदस्य एसएल गुप्ता, अशोक भाटिया आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement