24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी व बारिश ने मचायी तबाही कई पेड़ गिरे, एसबेस्टस उड़े

बुढ़मू: शनिवार को दोपहर बाद आयी आंधी व बारिश से सिदरौल निवासी बंधन साहू के घर पर एक पेड़ गिर गया. इससे घर में रखे कई सामान बरबाद हो गये. घटना के वक्त परिवार को कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था. बारिश व ओलावृष्टि से खेत में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. […]

बुढ़मू: शनिवार को दोपहर बाद आयी आंधी व बारिश से सिदरौल निवासी बंधन साहू के घर पर एक पेड़ गिर गया. इससे घर में रखे कई सामान बरबाद हो गये. घटना के वक्त परिवार को कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था. बारिश व ओलावृष्टि से खेत में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. इधर, आंधी से सोसई गांव में भी कई घरों के छप्पर उड़ गये, कई पेड़ भी गिर गये. कृष्णकांत ठाकुर के घर पर एक पेड़ गिर गया, जबकि शनिचरिया देवी, प्रदीप साहू व रामजतन नायक के घर के एसबेस्टस उखड़ गये.

कांके. आंधी से कांके प्रखंड के गागी, कोकदोरो, चौबे खटंगा व कनादु सहित कई गांवों में दर्जनों पेड़ गिर गये. कई घरों में लगी एसबेस्टस शीट उखड़ गयी. कोकदोरो स्थित एक पॉल्ट्री फार्म में लगी कई एसबेस्टस शीट उखड़ कर दूर जा गिरी. गांव के ही मोजीम अंसारी के घर पर पेड़ गिर गया. इससे घर को नुकसान पहुंचा.

अनगड़ा. शनिवार को आंधी और बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. कई जगह पेड़ की डाली टूट कर बिजली के तार पर गिर गयी. इधर, रांची-पुरुलिया मुख्य मार्ग पर हाहे के निकट आम का एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया, जिससे यातायात व्यवस्था करीब एक घंटे तक बाधित रही. इनके अलावा प्रखंड के अन्य क्षेत्रों से भी आंधी व बारिश से नुकसान होने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें