28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरत पड़ी, तो पहाड़ी मंदिर को बचाने के लिए रांची बंद करायेंगे

राष्ट्रीय युवा शक्ति का अनशन समाप्त, दी चेतावनी पहाड़ी मंदिर का अस्तित्व बचाने के लिए राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा पिछले दो दिनों से किया जा रहा अनशन बुधवार को समाप्त हो गया. पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर सात सूत्री मांगों के साथ संगठन के अध्यक्ष उत्तम यादव और दिलीप गुप्ता अनशन पर बैठे थे. […]

राष्ट्रीय युवा शक्ति का अनशन समाप्त, दी चेतावनी
पहाड़ी मंदिर का अस्तित्व बचाने के लिए राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा पिछले दो दिनों से किया जा रहा अनशन बुधवार को समाप्त हो गया. पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर सात सूत्री मांगों के साथ संगठन के अध्यक्ष उत्तम यादव और दिलीप गुप्ता अनशन पर बैठे थे. धर्म जागरण मंच के संरक्षक स्वामी दिव्यानंद ने दोनों को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया. इधर, पहाड़ी मंदिर बचाने के लिए शुरू हुए इस अभियान में राष्ट्रीय युवा शक्ति को शहर के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है.
रांची : अनशन समाप्त होने के बाद श्री यादव ने कहा कि रांची पहाड़ी से पुलिस के टेट्रा वायरलेस टावर और फ्लैग पोल को हटाने तथा पहाड़ी मंदिर के अस्तित्व को बचाने के लिए शहर के दर्जनों संगठनों का समर्थ मिल रहा है. 26 जनवरी को संगठन की ओर से शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी.
अगर उनकी मांगों पर 26 जनवरी तक विचार नहीं किया गया, तो इससे बड़ा आंदोलन होगा. अगर जरूरत पड़ी तो पहाड़ी को बचाने के लिए रांची बंद भी बुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी से फ्लैग पोल हटाने के लिये सघन अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत जनसमर्थन भी जुटाया जायेगा. आमलोगों से अपील भी की जायेगी. जल्द ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा. हस्ताक्षर की गयी प्रति को सरकार, प्रशासन व संबंधित मंत्री तक पहुंचाया जायेगा.
दो दिनों तक चले अनशन में ये लो भी थे शामिल
अनशन स्थल पर हिंदू जागरण मंच के सुजीत सिंह, राकेश करण, जगदीश सिंह जग्गू, प्रकाश तिर्की, वीरेंद्र गोप, श्याम पांडे, रवि कुमार, मोनू विश्वकर्मा, नितीन घोष, विनय सिंह, निशांत यादव, जेपी यादव, अजीत गुप्ता, राजेश साहू, कृष्णा यादव, मिनी सिंह, रोहित सिंह, गोविंदा पासवान, अजय सिन्हा, सावन लिंडा आदि उपस्थित थे.
समिति की मांगें
– पहाड़ी मंदिर परिसर में फ्लैग पोल को मोरहाबादी मैदान, टैगोर हिल या बड़ा तालाब में शिफ्ट किया जाये – पुलिस का जो टेट्रा वायरलेस टावर लगाया गया है, उसे भी किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया जाये – पहाड़ी मंदिर विकास समिति को तत्काल भंग कर नयी समिति गठित की जाये, जिसमें सभी धर्मों के लोगों, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों को जगह दी जाये – पहाड़ी मंदिर के रख-रखाव और राष्ट्रीय ध्वज लगाने के नाम पर अब तक जो भी पैसे की लेन-देन हुई है, उसकी निष्पक्ष जांच हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज से करायी जाये – हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार पहाड़ी मंदिर में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हो – पहाड़ी मंदिर के चारों तरफ मिट्टी भरी जाये, साथ ही पहाड़ी मंदिर की साफ-सफाई एवं पेड़-पौधों की देखरेख के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाये.
इन संगठनों ने दिया समर्थन
नारी शक्ति, वार्ड नं 29 की पार्षद प्रत्याशी रीता देवी, पहाड़ी मंदिर दुकानदार संघ, पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर सर्वेश्वरी दयाल सिंह, श्रीराम सेना रानी सती मंदिर लेन, शिव बारात आयोजन समिति, नारी शक्ति, भ्रष्टाचार उन्मूलन, छात्र नेता एबीपी, मुहल्ला विकास समिति, नव जागृति सरना समिति, केंद्रीय सरना समिति, नव जागृति छठ पूजा समिति, जय धर्मेश सरना समिति, धर्म जागरण प्रदेश संरक्षक, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, रामनवमी पूजा समिति, महावीर मंडल रांची, श्रीराम क्लब स्वर्ण जयंती, न्यू राज क्लब, काली पूजा इंद्रपुरी समिति, कट्टर हिंदू संगठन, संग्राम क्लब चुटिया, रांची जिला काली पूजा समिति और आदिवासी सेना ने भी अांदोलन को समर्थन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें