पुणे में आयोजित आठवें भारतीय छात्र संसद के समारोह में पुरस्कृत किया गया
रांची : भारतीय छात्र संसद ने 21 जनवरी को पुणे में आयोजित समारोह में तमाड़ से आजसू पार्टी के विधायक विकास कुमार मुंडा को आदर्श युवा विधायक के पुरस्कार से सम्मानित किया़ आठवें भारतीय छात्र संसद के समारोह में उन्हें शॉल ओढ़ा कर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया़ विधायक श्री मुंडा के अलावा तामिलनाडु की सिरीविल्लीपिथुर क्षेत्र से एआइएडीएमके विधायक चंद्रप्रभा को उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया़
विधायक विकास मुंडा ने इस पुरस्कार का श्रेय तमाड़ की जनता को देते हुए कहा कि अपने दिवंगत पिता पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा, माता वसुंधरा देवी और पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के कुशल नेतृत्व की बदौलत मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र तमाड़ के साथ झारखंड के हितों में काम करने के लिए पूरी ईमानदारी से जवाबदेही निभाते रहेंगे़ इधर, पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतोने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इस पुरस्कार का सम्मान जनता और संकल्पों के प्रति जवाबदेह बन कर किया जा सकता है़
आदर्श युवा विधायक के नाते उन्हें बहुत कुछ करना है़ श्री मुंडा के आदर्श विधायक चुने जाने पर बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष बीके चांद, देवशरण भगत, राजेंद्र मेहता, विनय भरत, मुकुंद मेहता, बनमाली मंडल, मुनचुन राय, सुनील यादव, आशुतोष गोस्वामी आदि ने बधाई दी है़ उल्लेखनीय है कि छात्र संसद के आठवें वार्षिक कॉन्क्लेव के पांचवें सत्र में ‘बी मैच्योर सेव नेचर’ विषय पर परिचर्चा के दौरान दोनों विधायकों को यह पुरस्कार दिया गया़